जालोर. जिले के करड़ा-रानीवाड़ा सड़क मार्ग पर बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौट रहे छह स्कूली बच्चों को एक इनोवा ने पीछे से टक्कर मार उछाल दिया. इस हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा घायल हो गई है. वहीं, दो छात्राओं ने घटना स्थल पर और तीन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बता दें कि करड़ा-रानीवाड़ा सड़क मार्ग पर दांतवाड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से कुछ स्कूली बच्चे एक समूह में घर लौट रहे थे. इनमें से छह बच्चे एक साथ चल रहे थे. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार के साथ आई एक इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी. तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सड़क से नीचे उतर किनारे पर चल रहे बच्चों के ऊपर से होकर खेतों में चली गई. इस हादसे में रमीला और रवीना की मौके पर ही मौत हो गई.
-
राजस्थान के जालोर में एक हृदयविदारक घटना में बच्चों को जान गंवानी पड़ी। मैं उन बच्चों के माता-पिता और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान के जालोर में एक हृदयविदारक घटना में बच्चों को जान गंवानी पड़ी। मैं उन बच्चों के माता-पिता और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2021राजस्थान के जालोर में एक हृदयविदारक घटना में बच्चों को जान गंवानी पड़ी। मैं उन बच्चों के माता-पिता और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2021
पढ़ें: बाड़मेर: बोलेरो और कार में भिड़ंत, 4 लोग घायल, 1 महिला की हालत गंभीर
जबकि सुरेश कुमार पुत्र बेचराराम देवासी और विक्रम कुमार पुत्र वचनाराम देवासी और कमला पुत्री बेचराराम देवासी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही वीणा पुत्री वचनाराम देवासी निवासी दांतवाडा को सांचौर रेफर किया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ये सभी बच्चे कक्षा छह से दसवीं कक्षा में पढ़ते थे.
घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के जालोर में एक हृदयविदारक घटना में बच्चों को जान गंवानी पड़ी. मैं उन बच्चों के माता-पिता और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पढ़ें: चूरू: सांडवा-बीदासर सड़क मार्ग पर बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल
वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि जालोर में करडा क्षेत्र के गांव दांतवाड़ा में गाड़ी की टक्कर से स्कूल से लौट रहे 5 बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल अभिभावकों एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें. घायल बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.
इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांसद देवजी पटेल, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, कांग्रेस नेता उमसिह राठौड़ और भाजपा नेता सर्जन सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना को लेकर दुःख जताया है.