रानीवाड़ा (जालोर). बीते 14 अप्रैल को रानीवाड़ा कस्बे के सांचौर रेलवे फाटक के समीप एक महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी. उस समय मृतक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जिसको लेकर पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया गया था और पुलिस शिनाख्त करने में जुट गई थी. रानीवाड़ा पुलिस को मृतक महिला के शव की शिनाख्त करने में सफलता हासिल हुई है.
जानकारी के मुताबिक, रानीवाड़ा कस्बे के सांचौर रेलवे फाटक के समीप मालगाड़ी के आगे कूदकर जान देने वाली महिला की पहचान सोनी देवी धर्म पत्नी नवाराम जाति जाट निवासी नगर पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर के रूप में हो गई है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
यह भी पढ़ें: रानीवाड़ा में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले...गर्मी से मिली राहत
कड़ेला ने किया जालोर जिले का नाम रोशन
रानीवाड़ा एरिया के सेवाड़ा गांव निवासी सुरेश कुमार कड़ेला ने हाल ही में यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा, भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में ऑल इंडिया 50वीं रैंक प्राप्त करके सेवाड़ा गांव के साथ-साथ जालोर का नाम भी रोशन किया. सुरेश कड़ेला रानीवाड़ा तहसील के पहले छात्र हैं, जिन्होंने आईईएस (यूपीएससी) परीक्षा उत्तीर्ण की. इस परीक्षा में देश भर के 302 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ, जिनमें सुरेश कड़ेला भी शामिल हैं.