रानीवाड़ा (जालोर). जिले की पुलिस थाना करड़ा और पुलिस चौकी सांकड़ की संयुक्त कार्रवाई में सेवाड़ा में कृषि कुएं से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद की गई है. वहीं आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा तथा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के विरूद्ध कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में सेवाड़ा में स्थित कृषि कुएं पर दबिश दी गई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की हरियाणा निर्मित शराब के 314 कार्टून बरामद किए गए.
पढ़ें- हनुमानगढ़ : यूथ कांग्रेस ने संकल्प रैली के जरिए लोगों को किया जागरूक
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात सांकड़ पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पूनिया को प्राप्त सूचना के आधार पर करड़ा थानाधिकारी लालाराम और सांकड पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पूनिया की जाब्ता टीम ने सघन तलाशी कर सरहद सेवाड़ा में स्थित अर्जुन सिंह पुत्र दौलत सिंह के कृषि कुएं पर दबिश देकर कुएं पर बने मकान की तलाशी ली. तलाशी में मकान से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 314 कार्टून बरामद किए गए.
इनकी रही संयुक्त कार्रवाई
तलाशी अभियान में करड़ा थानाधिकारी लालाराम, सांकड़ पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पूनिया, हेड कांस्टेबल पूनम चंद, करनाराम, गोकाराम, कांस्टेबल मनोहरलाल, हरि सिंह, राजूराम, चन्द्र प्रकाश, भेरूराज सिंह, उम्मेदसिंह, और रमेश कुमार की संयुक्त कार्रवाई रही.