जालोर. लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार शाम को क्षेत्र के सियाणा कस्बे का औचक दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम स्तरीय कोर समिति के कार्यों की समीक्षा की.
वहीं कलेक्टर ने मिनी सहकारी बैंक सियाणा का निरीक्षण कर काश्तकारों को खरीफ की फसल के लिए दिए जाने वाले अल्पकालीन अवधि फसल ऋण के लिए की गई तैयारियों, व्यवस्थाओं और प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों और कार्मिकों से जानकारी ली.
पढ़ें-जानिए किस कारण राजस्थान में रोकी गई रैपिड किट से जांच ?
उन्होंने आगामी एक मई से काश्तकारों की समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद के लिए किए जा रहे प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जांच की और 25 अप्रैल तक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम भागली में जीरा प्रोसेसिंग यूनिट और जीरा संग्रहण केन्द्र का अवलोकन भी किया. गौण मंडी सियाणा में चना और रायड़ा की खरीद व्यवस्थाओं को भी देखा.
पढ़ें-विद्युत भवन से आनन-फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाल किया गया सैनिटाइजेशन...जानें क्यो?
उन्होंने काश्तकारों की सुविधानुसार प्रबन्ध करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क पहनने की अनिवार्यता, फसल की तुलाई, परिवहन, बारदाना हेतु किए गए प्रबन्धों के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर और केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त कल्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी साथ थे.