सांचोर (जालोर). भामाशाह की ओर से संचालित कोविड सेंटर को जबरन खाली करवाने का मामला सामने आया है. जबकि कोविड सेंटर में 10 मरीज गंभीर भर्ती है. एसडीएम के अल्टीमेटम से घबराई जालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल के चाची की मौत हो गईं. इस मामले में जालोर-सिरोही के सांसद कोविड केयर सेंटर पहुंचे और जिला कलेक्टर को फोन पर फटकार लगाई.
सांचोर में भामाशाह की ओर से संचालित सागर कोविड सेंटर को एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव ने 24 घंटे में खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया था. जिससे घबराई सांसद देवजी एम पटेल की चाची की मौत हो गई. वहीं सेंटर में एडमिट कई अन्य मरीजों के परिजन भी कोविड केयर खाली करने के अल्टीमेटम से सकते में आ गए. इस बात की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की दोपहर को जालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल सागर कोविड सेंटर पहुंचे और कलेक्टर को फोन पर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद एसडीएम भूपेंद्र भी सेंटर पहुंचे.
सांसद पटेल और एसडीएम भूपेंद्र यादव के बीच जमकर बहस हुई. पटेल के सामने एसडीएम यादव ने कोविड सेंटर खाली करने के अल्टीमेटम देने से इनकार कर दिया, जबकि परिजन कहते रहे कि बुधवार की शाम को ही आपने खाली करके आगे जाने का बोला था. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि भामाशाह की ओर से संचालित कोविड सेंटर में एडमिट मरीजों को जबरन रेफर करके खाली क्यों करवाना चाहता है.
यह भी पढ़ें. अनाथ बच्चों की मदद में PM केयर फंड Defective, प्रधानमंत्री मोदी से करूंगा अलग से बातः CM Ashok Gehlot
मरीजों को यहां लेकर क्यों बैठे हो, ऐसा एसडीएम ने मुझे बोला
डॉ. सुरेश सागर ने बताया कि सेंटर में बुधवार शाम को SDM आए और सीधे मरीजों से मिले. इसके बाद जब सागर उनके पास गए तो एसडीएम ने कहा कि मरीजों को लेकर क्यों बैठे हो. इनको आगे किसी अच्छे एक्सपर्ट के पास रेफर कर दो. सागर ने कहा कि हमने तो सभी एडमिट मरीजों के डिस्चार्ज कार्ड बनाकर रख दिये है लेकिन मरीजों के परिजन आगे जाना नहीं चाहते हैं. इसके बाद वापस एसडीएम कोविड सेंटर पहुंचे और निशुल्क सेवा देने वाले चिकित्सक सुरेश सागर में मेन्युप्लेट करके हंगामा करने का आरोप लगाया. वीडियो में सांसद जिला कलेक्टर से फोन से बात कर रहे हैं.