रानीवाड़ा (जालोर). पंचायती राज चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल इन चुनावों में परचम लहराने के लिए अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सरनाऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की.
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने कहा कि सरनाऊ पंचायत समिति का गठन एक ऐतिहासिक कार्य है. ये राज्य सरकार का इस क्षेत्र को एक ऐतिहासिक तोहफा है. पिछली भाजपा सरकार के दौरान भी ये कार्य हो सकता था, लेकिन स्थानीय विधायक की मंशा सही नहीं थी. वो चाहते तो पिछली सरकार में ही ये समिति बन जाती.
ये भी पढ़ेंः जालोरः किशना राम विश्नोई ने ली कांग्रेसियों की बैठक, कहा- सभी कार्यकर्ता अपने वार्ड से टिकट के लिए करें आवेदन
उन्होंने कहा कि समिति बनने से आमजन को फायदा होगा. अब इस क्षेत्र के लोगों को सांचौर नहीं जाना पड़ेगा. इससे क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा. हर ग्राम को पंचायतों की योजना का तुरंत फायदा मिलेगा. ऐसे में अब इस समिति में कांग्रेस का प्रधान बना कर लोगों को समिति बनाने एवज में सरकार को तोहफा देना होगा. प्रधान बनने से विकास कार्य होंगे. वहीं, पूर्व प्रधान नरेंद्र विश्नोई ने कहा कि सभी एक जुट होकर अपना उम्मीदवार चुने. सब संगठित होकर चुनाव में मेहनत कर कांग्रेस को जिताएं.
रानीवाड़ा में निजी विद्यालय संघ की ने की बैठक...
रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में गुरुवार को निजी विद्यालय संघ की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल बिश्नोई की अध्यक्षता आयोजित हुई. बैठक में सरकार के समक्ष विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की. जिनमें वर्तमान सत्र और पूर्व सत्र की RTI की राशि का भुगतान दीपावली से पहले करने और निजी विद्यालय को विशेष आर्थिक पैकेज दीपावली से पहले देने की मांगें शामिल हैं. साथ ही विद्यालय को कक्षा 1 से 12 तक चालू करने का आदेश प्रदान करने और सरकार द्वारा फीस जमा करवाने के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग रखी.
राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बेखौफ आवाज अभियान के तहत आजोदर गांव में एक विशेष बैठक का आयोजन बीट आफिसर शंकरलाल मकवाणा की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान बीट आफिसर शंकरलाल मकवाणा ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी.