भीनमाल (जालोर). जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर भीनमाल सहित जिले के विकास के सम्बंध में भामाशाहों की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जालोर के भामाशाहों ने समय समय पर जिले के विकास के लिये सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि भीनमाल उपखण्ड में जिले के अन्य स्थानों पर सौन्दर्यकरण,आमजन के लिये चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और सार्वजनिक भवनों और शौचालयों की मरम्मत, नवीन विद्यालय भवनों के निर्माण सहित अन्य आमजन के हितार्थ कार्यो और जिले के विकास के लिये भामाशाह आगे आए.
यह भी पढ़े: Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522
उन्होंने भामाशाहों से जिले के विकास के लिये सहयोग का आग्रह किया. बैठक के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय के बालसमंद बांध का वहां पहुंच कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल समन्द बांध के सौन्दर्यकरण के लिये भामाशाहों के सहयोग से प्रयास के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि यदि बालसमन्द बांध का सौन्दर्यकरण किया जाता है तो भीनमाल के लोगों के लिये अच्छा पिकनिक स्पॉट विकसित हो सकता है.
यह भी पढ़े: अवैध हथियारों का तस्कर बिल्ला चढ़े जोधपुर पुलिस के हत्थे, तीन राज्यों के लिए बना हुआ था सिरदर्द...
जहां पर बच्चों को भी मनोरंजन के लिये स्थान उपलब्ध हो सकेगा. जिला कलेक्टर गुप्ता के प्रयासों से ही जिले को दो विंटेज टैंक प्राप्त हुये है. जिसमें से एक जालोर जिला मुख्यालय पर स्थापित किया और दूसरा भीनमाल की धरा पर स्थापित किया गया है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भीनमाल में क्षेमकरी माता के दर्शन भी किये. इस अवसर पर भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश, तहसीलदार रामसिंह सहित भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे.
जिला कलेक्टर ने राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया
भीनमाल (जालोर). जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को रेवतडा, सुराणा और बागोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों और कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये.
शनिवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रेवतडा और सुराणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया. उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा कर लाभान्वितों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बारे मे आवश्यक निर्देश दिये.