ETV Bharat / state

जालोर: कार्रवाई की भनक लगते ही रिश्वतखोर पटवारी फरार - rajasthan latest news

जालोर में सायला उपखंड क्षेत्र के रेवतड़ा में कार्यरत पटवारी ने नामांतरण खोलने के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी जालोर की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन भनक लगते ही पटवारी फरार हो गया. एसीबी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

जालोर न्यूज  jalore news  crime news  ACB  Anti Corruption Headquarters Jaipur  रिश्वत  bribe
पटवारी हुआ फरार
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:37 PM IST

जालोर. सायला उपखंड क्षेत्र के रेवतड़ा हल्के में कार्यरत पटवारी एक किसान के नामांतरण खोलने के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग किया था. वहीं 13 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था, जिसकी शिकायत के बाद बुधवार को एसीबी टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. लेकिन पटवारी को एसीबी के कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद मौके से फरार हो गया. अब एसीबी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जयपुर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी है.

बता दें, सायला उपखंड क्षेत्र के रेवतड़ा पटवार हल्के में विराणा के रहने वाले जूठा राम ने एसीबी के जालोर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में पटवारी महेंद्र सोनी नामांतरण खोलने के लिए 13 हजार रुपए पूर्व में ले चुका है और अब तीन हजार रुपए मांग रहा है, जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो पटवारी सोनी की ओर से तीन हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करना सत्यापित हुआ.

यह भी पढ़ें: थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई के लिए जाल बिछाया, लेकिन पटवारी को एसीबी के कार्रवाई की भनक लग गई, जिसके बाद पटवारी मौके से रिश्वत की राशि लेने से पहले ही फरार हो गया. ऐसे में एसीबी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. एसीबी ने रिपोर्ट बनाकर एसीबी ब्यूरो मुख्यालय जयपुर भेज दी है. वहीं से भ्रष्टाचार निरोधक मुख्यालय की ओर से आरोपी महेन्द्र सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महेंद्र सोनी जालोर के बागोड़ा का रहने वाला है. फिलहाल, पटवार मंडल रेवतड़ा में कार्यरत है.

जालोर. सायला उपखंड क्षेत्र के रेवतड़ा हल्के में कार्यरत पटवारी एक किसान के नामांतरण खोलने के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग किया था. वहीं 13 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था, जिसकी शिकायत के बाद बुधवार को एसीबी टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. लेकिन पटवारी को एसीबी के कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद मौके से फरार हो गया. अब एसीबी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जयपुर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी है.

बता दें, सायला उपखंड क्षेत्र के रेवतड़ा पटवार हल्के में विराणा के रहने वाले जूठा राम ने एसीबी के जालोर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में पटवारी महेंद्र सोनी नामांतरण खोलने के लिए 13 हजार रुपए पूर्व में ले चुका है और अब तीन हजार रुपए मांग रहा है, जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो पटवारी सोनी की ओर से तीन हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करना सत्यापित हुआ.

यह भी पढ़ें: थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई के लिए जाल बिछाया, लेकिन पटवारी को एसीबी के कार्रवाई की भनक लग गई, जिसके बाद पटवारी मौके से रिश्वत की राशि लेने से पहले ही फरार हो गया. ऐसे में एसीबी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. एसीबी ने रिपोर्ट बनाकर एसीबी ब्यूरो मुख्यालय जयपुर भेज दी है. वहीं से भ्रष्टाचार निरोधक मुख्यालय की ओर से आरोपी महेन्द्र सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महेंद्र सोनी जालोर के बागोड़ा का रहने वाला है. फिलहाल, पटवार मंडल रेवतड़ा में कार्यरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.