भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे जालोर के लिए भीनमाल से राहत की खबर है. जिले के भीनमाल शहर में 2 व्यक्तियों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है. अस्पताल में भर्ती दोनों कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ भीनमाल उपखंड कोरोना मुक्त हो गया है. भीनमाल शहर में दो कोरोना मरीज पाए गए थे, जो ठीक हो चुके है.
बता दें कि भीनमाल में 13 मई को अंबिका कॉलोनी में पुरुष और जगजीवन कॉलोनी में महिला पॉजिटिव आए थे. इन दोनों मरीजों की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी. दोनों मरीजों की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई और उन्हें अस्पताल प्रशासन ने छुट्टी दे दी. इस तरह भीनमाल कोरोना मुक्त हो गया है. वहीं उपखंड अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि भीनमाल में अब कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है. अब भीनमाल कोरोना फ़्री हो गया.
भीनमाल क्षेत्र में आए सबसे अधिक प्रवासी
भीनमाल शहर सहित क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी आये थे. जिसको लेकर लगातार भीनमाल पर कोरोना का खतरा बना हुआ था. जबकि महज 2 ही कोरोना मरीज शहर में पाए गए. अब वह भी दोनों ठीक हो गए. जिसके बाद पुलिस, प्रशासन, मेडिकल टीम और जनता राहत की सांस ले रही है.