भीनमाल (जालोर). भीनमाल में भाजपा परिवार को विधायक पुराराम चौधरी के जन्मदिन पर लगाये पौधे की चिंता जन समस्याओं से ज्यादा है. आपको बता दे कि वर्तमान समय मे भीनमाल नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है, वही दूसरी ओर विपक्ष की भूमिका निभाने वाला भाजपा जन समस्याओं से ज्यादा विधायक पुराराम चौधरी की ओर से लगाये गए पौधे को लेकर चिंतित है.
वैसे देखा जाए तो भाजपा विपक्ष में होने के चलते कभी जन समस्याओं को लेकर भाजपा की ओर से कभी विरोध प्रदर्शन नहीं किया. मगर विधायक चौधरी की ओर से लगाए गए पौधे को उखाड़ने की इतनी चिंता हो गई कि भीनमाल भाजपा परिवार उपखण्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को कार्रवाई करने को लेकर पत्र सौपा.
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या
वैसे भाजपा भीनमाल नगर अध्यक्ष महेंद्र माली के नेतृत्व में पौधे को उखाड़ने को लेकर पत्र सौपा गया. मगर शहर में टूटी पड़ी सड़के, पेयजल समस्या, बिजली समस्या, सफाई समस्या सहित अन्य जन समस्याओं को दर किनार कर विधायक के पौधे को महत्व दिया. देखा जाए तो भाजपा का नगर पालिका में इस बार बोर्ड नहीं बनने के पीछे स्वार्थ नीतियों का परिणाम है.
क्या है मामला
भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी के जन्मदिन पर एक कार्यकर्ता की ओर से स्वंय के घर के बाहर एक पौधा लगाया गया. इस दौरान विधायक पुराराम चौधरी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. दो दिन बाद ही उक्त पौधे को नगर पालिका कर्मचारियों की ओर से उखाड़ दिया गया. जिसको लेकर भीनमाल भाजपा की ओर से लगातार पौधे पर राजनीति करने को लेकर वर्तमान कांग्रेस बोर्ड का विरोध किया जा रहा है.