रानीवाड़ा (जालोर). जीरे की फसल का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर जालोर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जालोर, बाड़मेर, जोधपुर सहित कई जिलों के अधिकांश भू-भाग पर किसानों की ओर से जीरे की फसल की बुवाई की जाती है.
उन्होंने बताया कि इस साल जीरे की खेती के प्रारंभ में ही टिड्डी दलों ने हमला किया. जिससे बड़ी मात्रा में जीरे की खेती को नुकसान हुआ था. वहीं जीरे की फसल पूर्ण रूप से पकने के समय क्षेत्र में ओलावृष्टि, तेज हवा और बारिश से भी किसानों का नुकसान उठाना पड़ा. इस वजह क्षेत्र के किसान पहले से काफी परेशान हैं और अब वर्तमान समय में कोराना महामारी के प्रकोप से जीरे का निर्यात पूर्ण रूप से बंद है. जिसके कारण किसानों को जीरे की उपज का मूल्य मात्र एक सौ रूपए प्रतिकिलो के आस-पास प्राप्त हो रहा है.
पढ़ें- जालोर: पूर्व सरपंच की दबंगई, पंचायत का सामान हड़पने का आरोप
वहीं, पिछले साल जीरे की उपज का मूल्य 150 रूपये प्रतिकिलो के आस पास था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीरे का समर्थन मूल्य 180 रूपये प्रतिकिलो जीरे का समर्थन मूल्य घोषित करें, जिससे जालोर सहित कई जिले के किसानों को राहत और संकटकाल में सहारा प्राप्त हो सके. इस दौरान निवर्तमान जिला प्रमुख डॉ. वन्नेसिह गोहिल, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, तुलसाराम चौधरी, पहाड़सिंह राव, दलपत दर्जी और रमेश पुरोहित सहित कई भाजपाई उपस्थित थे.