ETV Bharat / state

जालोर: कोरोना के 21 नए मामले आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 2700 के पार - Jalore corona news

जालोर जिले में पंचायतीराज चुनावों के बीच कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2701 तक पहुंच गया. अब तक जिले में 1 लाख 4 हजार 640 सैम्पल लिए गए है. जिसमें से 99432 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Jalore news, jalore hindi news
जालोर में कोरोना के बढ़े मामले
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:22 AM IST

जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. आंकड़ा 2700 से पार हो गया है. जिससे हालात चिंताजनक होते जा रहे है. वहीं शुक्रवार देर रात को आई रिपोर्ट में जालोर जिले में कोरोना के 21 पॉजिटिव सामने आए है. सीएमएचओ डा. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार देर रात तक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन से 651 की रिपोर्ट आई थी.

जिसमें जिले में नये 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में 7 जालोर शहर, 2 भीनमाल, 1 चितलवाना, 3 दांतलावास, 1 जेरोल, 1 नरपडा, 1 सविधर, 1 सायला, 1 सेरणा, 1 रानीवाड़ा, 1 सुगलिया बालोतान और एक मूलत 1 जोधपुर निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 4 हजार 640 सेम्पल लिये गये है. इनमें से 99432 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2701 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2211 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,39,696

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 528 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 463 घरों का सर्वे कर 23 हजार 168 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये के सेम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं.

जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. आंकड़ा 2700 से पार हो गया है. जिससे हालात चिंताजनक होते जा रहे है. वहीं शुक्रवार देर रात को आई रिपोर्ट में जालोर जिले में कोरोना के 21 पॉजिटिव सामने आए है. सीएमएचओ डा. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार देर रात तक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन से 651 की रिपोर्ट आई थी.

जिसमें जिले में नये 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में 7 जालोर शहर, 2 भीनमाल, 1 चितलवाना, 3 दांतलावास, 1 जेरोल, 1 नरपडा, 1 सविधर, 1 सायला, 1 सेरणा, 1 रानीवाड़ा, 1 सुगलिया बालोतान और एक मूलत 1 जोधपुर निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 4 हजार 640 सेम्पल लिये गये है. इनमें से 99432 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2701 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2211 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,39,696

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 528 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 463 घरों का सर्वे कर 23 हजार 168 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये के सेम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.