ETV Bharat / state

जालोर: कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2543 - Rajasthan corona update

जालोर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन मंगलवार का दिन राहत भरा रहा. मंगलवार को जिले में केवल 20 ही नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

जालोर कोरोना अपडेट, राजस्थान कोरोना अपडेट
जालोर में कोरोना का कहर जारी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:52 AM IST

जालोर. जिले में पिछले एक महीने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन 80 से 100 केस सामने आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को सभी ने राहत की सांसें ली. मंगलवार को जिले में सिर्फ 20 संक्रमित मरीज मिले. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांचे गए सैम्पलों में से1024 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें से 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 8 जालोर शहर, 1 बागरा, 1 आहोर, 2 भैंसवाडा, 2 वलदरा, 2 रामसीन, 2 खानपुर 1 राताडी व 1 पहाड़पुरा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,148 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 1,33,119 पर

उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 2 हजार 836 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 97811 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2543 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना अपडेट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,589 नए केस सामने आए हैं और एक दिन में 776 लोगों की मौत हुई है. भारत ने मंगलवार को कोरोना वायरस के 61 लाख के आंकड़े को पार कर लिया. अब तक कुल 96,318 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में रिकवरी मरीजों की संख्या लगभग 84,877 है. कोविड के सक्रिय मामलों में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

जालोर. जिले में पिछले एक महीने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन 80 से 100 केस सामने आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को सभी ने राहत की सांसें ली. मंगलवार को जिले में सिर्फ 20 संक्रमित मरीज मिले. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांचे गए सैम्पलों में से1024 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें से 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 8 जालोर शहर, 1 बागरा, 1 आहोर, 2 भैंसवाडा, 2 वलदरा, 2 रामसीन, 2 खानपुर 1 राताडी व 1 पहाड़पुरा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,148 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 1,33,119 पर

उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 2 हजार 836 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 97811 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2543 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना अपडेट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,589 नए केस सामने आए हैं और एक दिन में 776 लोगों की मौत हुई है. भारत ने मंगलवार को कोरोना वायरस के 61 लाख के आंकड़े को पार कर लिया. अब तक कुल 96,318 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में रिकवरी मरीजों की संख्या लगभग 84,877 है. कोविड के सक्रिय मामलों में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.