रानीवाड़ा (जालोर). राजाराम शिक्षण संस्थान रानीवाड़ा के तत्वाधान में ऑजणा समाज रानीवाड़ा का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक मेले का आयोजन राजभारती मठ के मठाधीश महन्त लहर भारती महाराज के पावन सानिध्य एवं शिकापुरा आश्रम के भजन गायक कानाराम महाराज व तोलाराम भक्त सिंगावास के आशीर्वाद से सम्मन्न हुआ.
समारोह में ऑजणा समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 व 12 के कुल 104 छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. साथ में नव नियुक्त कर्मचारीयों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में महन्त लहरभारती महाराज ने समाज बंधुओं से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षा से आगे लेकर जाएं. जिससे दोनों घर रोशन हो सके.
यह भी पढ़ें: जालोर: कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर किया विरोध-प्रदर्शन
उन्होने समाज के लोगों को आहवान करते हुए कहा कि समाज को बेटीयों की शिक्षा पर ध्यान देने एवं बच्चों में संस्कार जगाने का संदेश दिया. उन्होने कहा कि शिक्षित समाज ही प्रगति कर सकता हैं. महन्त ने कहा कि समाज एकता के रास्ते पर चलकर समाज का विकास सम्भव हैं. समारोह में जोराराम चौधरी सिगावास ने युवाओं को संगठित होकर आगे बढऩे व विकास के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी. समारोह में संयोजक जोईताराम चौधरी ने बताया कि समाज भवन निर्माण के लिए भामाशाह के सहयोग से कार्य प्रगति पर हैं उन्होंने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया.
युवाओं से किया नशे व सोशल मीडिया से दूर रहने का आह्रान
समारोह में महन्त लहरभारती ने समारोह में उपस्थित युवा पीढी को नशे से दूर रहने की सलाह दी. साथ में उपस्थित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षा पूरी होने तक मोबाइल से दूर रहने के साथ-साथ सोशल मीडिया से दूर रहने का आह्रान किया. उन्होने कहा कि सोशल मीडिया मीठा जहर हैं. पढऩे वाला बच्चा अगर दिनभर मोबाइल लेकर बैठा रहेगा तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा.
यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
104 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
ऑजणा समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 व 12 के कुल 104 छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. साथ में नव चयनित सरकारी कर्मचारीयों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जगाराम, प्रखाराम, बालिका शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मंजीराम,दहीपुर सरपंच लक्ष्मी देवी, गांग सरपंच चम्पा देवी, मेड़ा पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, किसान नेता सोमाराम चौधरी, लखमाराम, महेन्द्र कुमार, भीखाराम,करणाराम, महेश कुमार, मुकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, जयन्तिलाल, जोराराम, ओखाराम, मावाराम, प्रागाराम, दीपाराम, दिनेश कुमार, जीवाराम, खेताराम समेत बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे.