ETV Bharat / state

पत्नी ने उगले राज- मां और प्रेमी भी था वारदात में शामिल, नींद की गोलियां खिलाने के बाद की थी निर्मम हत्या - पत्नी ने की पति की हत्या

जैसलमेर के पोकरण में एक पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति को नींद की गोलियां खिलाकर पत्थर के वार किए और फिर गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पत्नी में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पढ़ें विस्तृत खबर...

Mother in law involved in incident, पत्नी पर नींद गोली खिलाने का आरोप
पत्नी ने की पति हत्या
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:18 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा गांव की मेघवालों की ढाणी में पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी के इस षड़यंत्र में उसकी मां और प्रेमी भी शामिल था. गौरतलब है कि रविवार को इस मामले का खुलासा हुआ था. मृतक कौशलाराम के परिजनों ने इस संबंध में सांकड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पत्नी ने की पति हत्या

मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. बता दें कि कौशलाराम के परिजन रविवार सुबह जब उठे, तो उन्हें कौशलाराम का शव पलंग पर पड़ा मिला. आसपास खून बिखरा था.

ऐसे में परिजनों को उसकी पत्नी पर संदेह था. ऐसे में उन्होंने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अजयसिंह ने मौका मुआयना किया और हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार पत्नी से पूछताछ की, तो उसने हत्या करना स्वीकार करने के साथ-साथ सारा सच कबूल कर लिया.

पढ़ें- Onjline Fraud : एयरलाइन टिकट रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स बताना पड़ा भारी, खाते से पार हुए 50 हजार रुपए

पति की हत्या के बाद आत्महत्या बताने के लिए शव पंखे से लटकाने का किया प्रयास

नाबालिग किशोरी ने पुलिस के सामने पूरी घटना बताते हुए कहा कि पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद सिर पर पत्थर मार दिया और गला घोट दिया. वहीं इस घटना को आत्महत्या बताने के लिए शव को पंखे पर लटकाने की कोशिश की, लेकिन अकेली होने के चलते वह यह कर नहीं पाई. इस मामले में पुलिस ने सुआदेवी और मदन राम को गिरफ्तार कर लिया हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम में नाबालिग की गढी हुई कहानी सामने आई है.

पोकरण (जैसलमेर). सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा गांव की मेघवालों की ढाणी में पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी के इस षड़यंत्र में उसकी मां और प्रेमी भी शामिल था. गौरतलब है कि रविवार को इस मामले का खुलासा हुआ था. मृतक कौशलाराम के परिजनों ने इस संबंध में सांकड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पत्नी ने की पति हत्या

मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. बता दें कि कौशलाराम के परिजन रविवार सुबह जब उठे, तो उन्हें कौशलाराम का शव पलंग पर पड़ा मिला. आसपास खून बिखरा था.

ऐसे में परिजनों को उसकी पत्नी पर संदेह था. ऐसे में उन्होंने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अजयसिंह ने मौका मुआयना किया और हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार पत्नी से पूछताछ की, तो उसने हत्या करना स्वीकार करने के साथ-साथ सारा सच कबूल कर लिया.

पढ़ें- Onjline Fraud : एयरलाइन टिकट रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स बताना पड़ा भारी, खाते से पार हुए 50 हजार रुपए

पति की हत्या के बाद आत्महत्या बताने के लिए शव पंखे से लटकाने का किया प्रयास

नाबालिग किशोरी ने पुलिस के सामने पूरी घटना बताते हुए कहा कि पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद सिर पर पत्थर मार दिया और गला घोट दिया. वहीं इस घटना को आत्महत्या बताने के लिए शव को पंखे पर लटकाने की कोशिश की, लेकिन अकेली होने के चलते वह यह कर नहीं पाई. इस मामले में पुलिस ने सुआदेवी और मदन राम को गिरफ्तार कर लिया हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम में नाबालिग की गढी हुई कहानी सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.