ETV Bharat / state

कृषि कानूनों को लेकर कैलाश चौधरी का बयान, किसानों को भ्रमित कर रही है कांग्रेस - जैसलमेर ताजा खबर

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का विपक्षी दलों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कृषि कानून किसानों के हित में हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता किसानों के सामने इन्हें गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और उन्हें भ्रमित कर रहे हैं.

Kailash Chaudhary statement, Rajasthan News in Hindi
कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री का बयान
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:09 PM IST

जैसलमेर. अपने एक दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि कानूनों के विरोध में लामबंद हुए विपक्षी दलों और खासतौर पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस कृषि कानूनों का विरोध कर रही है, लेकिन वास्तव में यह कानून किसानों के हित में है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस कानून को किसानों के सामने गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और उन्हें भ्रमित कर रहे हैं.

कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री का बयान

मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर हमेशा राजनीति करती है, लेकिन वह किसानों से छल ही करती नजर आई है. उन्होंने कहा कि आज आजादी के 73 वर्षों बाद भी किसानों को बेचारा कहा जाता है, तो इसके पीछे कांग्रेस का ही हाथ है, क्योंकि उन्होंने अपनी सरकारों के समय कभी किसान हित में कोई नियम या कानून नहीं बनाए.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर की ये मांग...

वहीं मंत्री ने कहा कि भारत 1947 में आजाद हुआ था, लेकिन किसानों को वास्तविक आजादी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली है. किसान अब अपनी फसल को बेचने के लिए आजाद है और मंडी परिधि से बाहर अपने मनचाहे दामों में बिना किसी टैक्स के फसल बेचने के लिए स्वतंत्र है.

मंत्री ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह किसानों के लिए महत्वपूर्ण कानून है, लेकिन कांग्रेस का काम है कि नरेंद्र मोदी जो भी जनता के हित में काम करे, उसका विरोध करना, यह उनकी आदत में शुमार है. मंत्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में भी यह तीनों बिल शामिल थे, लेकिन अब केंद्र की भाजपा सरकार से लाई है तो वो इसका विरोध कर रही है.

जैसलमेर. अपने एक दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि कानूनों के विरोध में लामबंद हुए विपक्षी दलों और खासतौर पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस कृषि कानूनों का विरोध कर रही है, लेकिन वास्तव में यह कानून किसानों के हित में है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस कानून को किसानों के सामने गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और उन्हें भ्रमित कर रहे हैं.

कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री का बयान

मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर हमेशा राजनीति करती है, लेकिन वह किसानों से छल ही करती नजर आई है. उन्होंने कहा कि आज आजादी के 73 वर्षों बाद भी किसानों को बेचारा कहा जाता है, तो इसके पीछे कांग्रेस का ही हाथ है, क्योंकि उन्होंने अपनी सरकारों के समय कभी किसान हित में कोई नियम या कानून नहीं बनाए.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर की ये मांग...

वहीं मंत्री ने कहा कि भारत 1947 में आजाद हुआ था, लेकिन किसानों को वास्तविक आजादी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली है. किसान अब अपनी फसल को बेचने के लिए आजाद है और मंडी परिधि से बाहर अपने मनचाहे दामों में बिना किसी टैक्स के फसल बेचने के लिए स्वतंत्र है.

मंत्री ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह किसानों के लिए महत्वपूर्ण कानून है, लेकिन कांग्रेस का काम है कि नरेंद्र मोदी जो भी जनता के हित में काम करे, उसका विरोध करना, यह उनकी आदत में शुमार है. मंत्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में भी यह तीनों बिल शामिल थे, लेकिन अब केंद्र की भाजपा सरकार से लाई है तो वो इसका विरोध कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.