पोकरण (जैसलमेर). जिला मुख्यालय पर अहमदाबाद से आए एक प्रवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया, क्योंकि शहर अब तक कोरोना संक्रमण की मार से अछूता चल रहा था. प्रवासी 3 मई को अहमदाबाद से जैसलमेर आया परंतु जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग से चूक यहां हुई कि उन्होंने 3 मई को आए इस प्रवासी के सैंपल 8 मई को लिए.
अब प्रवासी से सम्पर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है और उनके सैंपल लिए जा रहे है. साथ ही घर के आसपास के क्षेत्र में आंशिक प्रतिबंध लगा दिया गया है. दूसरी ओर पोकरण उपखंड के फलसूण्ड गांव में नवपदस्थापित एएनएम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. साथ ही इसमें कहीं ना कहीं चिकित्सा विभाग की चूक सामने आई है.
पढ़ेंः EXCLUSIVE : प्रवासी श्रमिकों के जाने से नहीं पड़ेगा उद्योगों पर असर: श्रम सचिव
जानकारी के अनुसार आगरा की 23 वर्षीय युवती 3 मई को नर्सिंगकर्मियों की हुई नियुक्ति में जॉइनिंग के लिए जैसलमेर आई थी और 3 दिन जैसलमेर में रहने के बाद इसे फलसुण्ड CHC तैनात किया गया था. जालौर में ANM के पॉजिटिव आने के बाद जैसलमेर चिकित्सा विभाग हरकत में आया और नवनियुक्त नर्सिंगकर्मियों के सैंपल लिए गए. जिसमें शुरुआती 60 सैंपल में यह महिला ANM पॉजिटिव पाई गई.
उसके बाद अबतक एएनएम के संपर्क में आए 28 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और अन्य लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है. जिला प्रशासन पोकरण के संक्रमितों के रिपोर्ट नेगेटिव आते जाने से राहत की सांस ले रहे है. लेकिन पुलिस और चिकित्सा महकमे की चिंता पुन बढ़ गई है. दूसरी तरफ जैसलमेर में प्रवासियों को लेकर गत दिनों से जताई जा रही है. चिंता पर पॉजिटिव रिपोर्ट की मोहर लग जाने से कोरोना की चैन बनने की आशंका गहरा गई है.