पोकरण (जैसलमेर). पोकरण भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए मंडलस्तरीय 2 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय कार्यालय आशपुरा धर्मशाला में शुरू हुआ. शिविर का शुभारंभ प्रार्थना गीत के साथ हुआ. इसके बाद शिविर के प्रथम प्रशिक्षण सत्र में कार्यकर्ताओं का आपस में परिचय हुआ और प्रमुख वक्ताओं ने शिविर के आयोजन की महत्ता पर विचार प्रकट किए.
पढ़ें: पाली: लाखोटिया उद्यान की सूरत संवारने के लिए शुरू हुआ सफाई अभियान
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में जिला पदाधिकारियों ने व्यक्तित्व विकास पर शिविर सहभागियों को संबोधित किया. चाय के विश्राम के बाद बुधवार को प्रशिक्षण का तृतीय सत्र शुरू हुआ. अंतिम सत्र में जिला महामंत्री सुशील व्यास ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास, अंत्योदय के प्रयासों पर पार्टी की भूमिका और साल 2014 के बाद भारतीय राजनीति में आए परिवर्तन पर प्रमुख विचार प्रकट किए.
शिविर के प्रथम दिन भाजपा जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा ने हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका, पूर्व जिला अध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास ने व्यक्तित्व विकास, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने कृषि कानून की महत्ता और पूर्व विधयक शैतान सिंह राठौर ने भारत की मुख्य विचारधारा और जिला मंत्री कंवराज सिंह ने परिवार के महत्व पर विचार प्रकट किए. शिवर में शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल कार्यकारिणी, मंडल व मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री, विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए.