ETV Bharat / state

जैसलमेर में खुले पर्यटन स्थल और म्यूजियम, व्यवसायियों में जगी उम्मीद, कहा- फिर गति पकड़ेगा पर्यटन व्यवसाय - Rajastjan News

जैसलमेर की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी पर्यटन व्यवसाय ही माना जाता है. लेकिन, पिछले 2 महीने में लॉकडाउन की वजह से यहां पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ गया है. वहीं, पर्यटन विभाग ने पर्यटन स्थलों को पूरी एहतियात के साथ खोलने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी कर दी है, जिससे व्यवसायियों में उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में जैसलमेर का पर्यटन व्यवसाय फिर से गति पकड़ेगा.

Tourist places and museums, जैसलमेर न्यूज़
खुले पर्यटन स्थल और म्यूजियम
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:52 PM IST

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया था. इसके चलते जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों परेशान थे. अपनी आजीविका को लेकर पर्यटन व्यवसायियों की चिंता काफी बढ़ गई थी. लेकिन, अब सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को राहत देते हुए पर्यटन स्थलों के साथ ही सरकारी और निजी म्यूजियम को भी सैलानियों के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं.

पर्यटन विभाग ने पर्यटन स्थलों को पूरी एहतियात के साथ खोलने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की हैं. पर्यटन व्यवसाय को लेकर सरकार के इस कदम के बाद जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े लोगों में उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में आजीविका मिल सकेगी.

जैसलमेर में खुले पर्यटन स्थल और म्यूजियम

गौरतलब है कि जैसलमेर की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी पर्यटन व्यवसाय ही माना जाता है. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से पर्यटन व्यवसाय पिछले 2 महीने में पूरी तरह ठप पड़ गया है. लेकिन, अब सरकार के आदेशों के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने शुरू कर दिए हैं. वहीं, सरकारी और निजी म्यूजियम भी सैलानियों के स्वागत के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह का मंत्री रघु शर्मा पर आरोप, कहा- हमसे बात तक नहीं करते

जैसलमेर के सोनार किले में स्थित म्यूजियम में हजारों की संख्या में सैलानी भ्रमण के लिए आते रहे हैं. इस म्यूजियम के प्रबंधक डॉ. रघुवीर सिंह भाटी ने बताया कि सरकारी आदेशों की पालना कर हमने अपने म्यूजियम और अन्य पर्यटन स्थल खोल दिए हैं. साथ ही सरकार से उम्मीद करते हैं कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए कुछ खास कदम उठाए जाएं, जिससे सरहदी जिले जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े लोगों के सामने आजीविका का संकट खत्म हो सके.

बता दें कि इन दिनों जैसलमेर में पर्यटकों की संख्या शून्य है. यहां पर सोमवार को खोले गए पर्यटन स्थलों पर पर्यटक दिखाई नहीं दिए. लेकिन, पर्यटन से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि हालात सामान्य होने पर जल्द ही देसी पर्यटक भारी संख्या में आएंगे और जैसलमेर का पर्यटन व्यवसाय फिर से गति पकड़ेगा.

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया था. इसके चलते जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों परेशान थे. अपनी आजीविका को लेकर पर्यटन व्यवसायियों की चिंता काफी बढ़ गई थी. लेकिन, अब सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को राहत देते हुए पर्यटन स्थलों के साथ ही सरकारी और निजी म्यूजियम को भी सैलानियों के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं.

पर्यटन विभाग ने पर्यटन स्थलों को पूरी एहतियात के साथ खोलने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की हैं. पर्यटन व्यवसाय को लेकर सरकार के इस कदम के बाद जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े लोगों में उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में आजीविका मिल सकेगी.

जैसलमेर में खुले पर्यटन स्थल और म्यूजियम

गौरतलब है कि जैसलमेर की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी पर्यटन व्यवसाय ही माना जाता है. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से पर्यटन व्यवसाय पिछले 2 महीने में पूरी तरह ठप पड़ गया है. लेकिन, अब सरकार के आदेशों के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने शुरू कर दिए हैं. वहीं, सरकारी और निजी म्यूजियम भी सैलानियों के स्वागत के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह का मंत्री रघु शर्मा पर आरोप, कहा- हमसे बात तक नहीं करते

जैसलमेर के सोनार किले में स्थित म्यूजियम में हजारों की संख्या में सैलानी भ्रमण के लिए आते रहे हैं. इस म्यूजियम के प्रबंधक डॉ. रघुवीर सिंह भाटी ने बताया कि सरकारी आदेशों की पालना कर हमने अपने म्यूजियम और अन्य पर्यटन स्थल खोल दिए हैं. साथ ही सरकार से उम्मीद करते हैं कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए कुछ खास कदम उठाए जाएं, जिससे सरहदी जिले जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े लोगों के सामने आजीविका का संकट खत्म हो सके.

बता दें कि इन दिनों जैसलमेर में पर्यटकों की संख्या शून्य है. यहां पर सोमवार को खोले गए पर्यटन स्थलों पर पर्यटक दिखाई नहीं दिए. लेकिन, पर्यटन से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि हालात सामान्य होने पर जल्द ही देसी पर्यटक भारी संख्या में आएंगे और जैसलमेर का पर्यटन व्यवसाय फिर से गति पकड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.