ETV Bharat / state

पोकरण: डिग्गी में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत, परिवार में मातम - डिग्गी में डूबने से मौत

पोकरण के नाचना में खेत में बनी डिग्गी में खेलते-खेलते चार सगे भाई-बहन गिर गए, इसमें डूबने से एक बहन और दो भाइयों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान एक बहन को बचा लिया गया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

Pokaran news, died due to drowning, police
डिग्गी में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 9:29 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). नाचना में डिग्गी में डूबने से एक बहन समेत दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है. नाचना से करीब 12 किलोमीटर दूर 10 एडब्ल्यू डी के खेत में बनी डिग्गी के पास बरसात से चिकनी हुई बालू मिट्टी के कारण चारों बच्चों के पैर फिसल गए, जिससे वे डिग्गी में गिर गए. इस पर मां और नाना ने डिग्गी में डूबते बच्चों को बचाने का असफल प्रयास किया, हालांकि उसमें सबसे बड़ी बेटी शांति 10 वर्षीय को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन भाई-बहन को नहीं बचा सके.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: श्रम विभाग की फाइलों में अटकी मजदूरों की सांसें, सिलिकोसिस के इलाज से लिए कहां से आएगा पैसा!

बताया जा रहा है कि नाचना में खेती के लिए मगाराम भील परिवार खुशी के साथ अपना गुजर-बसर कर रहा था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि परिवार पर ऐसी विपदा आएगी कि उसका पूरा जीवन तबाह हो जाएगा. नाचना से करीब 12 किलोमीटर दूर 10 एडब्ल्यू डी के खेत में मां मोहिनी देवी अपने बच्चों को आंखों के सामने बरसात में अठखेलियां करते हुए भविष्य के सपने बुन रही थी.

इतने में ही खेत में बनी डिग्गी के पास बरसात से चिकनी हुई बालू मिट्टी के कारण चारों बच्चों के पैर फिसल गए, जिससे वे डिग्गी में गिर गए. इस पर मां और नाना ने डिग्गी में डूबते बच्चों को बचाने का असफल प्रयास किया, हालांकि उसमें सबसे बड़ी बेटी शांति 10 वर्षीय को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन भाई बहन को नहीं बचा सके.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत

डूबने से मगाराम का पुत्र रमेश (4) सरवन (8)व पुत्री सुगना (6)की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही उप अधीक्षक हुकमाराम बिश्नोई और नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को बाहर निकालकर नाचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए.

पोकरण (जैसलमेर). नाचना में डिग्गी में डूबने से एक बहन समेत दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है. नाचना से करीब 12 किलोमीटर दूर 10 एडब्ल्यू डी के खेत में बनी डिग्गी के पास बरसात से चिकनी हुई बालू मिट्टी के कारण चारों बच्चों के पैर फिसल गए, जिससे वे डिग्गी में गिर गए. इस पर मां और नाना ने डिग्गी में डूबते बच्चों को बचाने का असफल प्रयास किया, हालांकि उसमें सबसे बड़ी बेटी शांति 10 वर्षीय को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन भाई-बहन को नहीं बचा सके.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: श्रम विभाग की फाइलों में अटकी मजदूरों की सांसें, सिलिकोसिस के इलाज से लिए कहां से आएगा पैसा!

बताया जा रहा है कि नाचना में खेती के लिए मगाराम भील परिवार खुशी के साथ अपना गुजर-बसर कर रहा था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि परिवार पर ऐसी विपदा आएगी कि उसका पूरा जीवन तबाह हो जाएगा. नाचना से करीब 12 किलोमीटर दूर 10 एडब्ल्यू डी के खेत में मां मोहिनी देवी अपने बच्चों को आंखों के सामने बरसात में अठखेलियां करते हुए भविष्य के सपने बुन रही थी.

इतने में ही खेत में बनी डिग्गी के पास बरसात से चिकनी हुई बालू मिट्टी के कारण चारों बच्चों के पैर फिसल गए, जिससे वे डिग्गी में गिर गए. इस पर मां और नाना ने डिग्गी में डूबते बच्चों को बचाने का असफल प्रयास किया, हालांकि उसमें सबसे बड़ी बेटी शांति 10 वर्षीय को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन भाई बहन को नहीं बचा सके.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत

डूबने से मगाराम का पुत्र रमेश (4) सरवन (8)व पुत्री सुगना (6)की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही उप अधीक्षक हुकमाराम बिश्नोई और नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को बाहर निकालकर नाचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.