जैसलमेर. रामगढ़ क्षेत्र में डिग्गी (टंकी) में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. प्रदेश के सीमांत जिले जैसलमेर के रामगढ़ कस्बे के आसुतार गाँव के निकट बखरी की ढाणी में ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक गाँव मे बनी पानी की डिग्गी के पास बुधवार देर शाम करीब 9 बजे बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. इस घटना के बाद भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर के सीमावर्ती रामगढ़ क्षेत्र शोक में डूबा है.
बता दें कि जिले के रामगढ़ कस्बे के आसुतार गाँव के निकट बखरी की ढाणी में यह हादसा हुआ. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार गाँव मे बनी पानी की डिग्गी के पास बुधवार देर शाम करीब 9 बजे बच्चे खेल रहे थे. हादसे के बाद बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज आई. इसके बाद आसपास के लोगों को पता चलने के बाद परिजन समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने तीनों को डिग्गी से बाहर निकालकर फौरन अस्पताल ले गए. अस्पताल में तीनों बच्चों को बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली और अंत मैं चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित जांच शुरू कर दी. घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से हादसे की जानकारी इकट्ठा किया. पुलिस के अनुसार इस हादसे में 13 वर्षीय शौकत पुत्र ढोले खान, 13 वर्षीय इस्माइल पुत्र आलम खान व 12 वर्षीय राजे खान पुत्र मीठे खान की दर्दनाक मौत हो गई. ये तीनों बच्चे बखरी ढाणी के निवासी थे. इस हादसे के बाद बच्चों के घर समेत पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई. वहीं मृतक बच्चों के परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है.