ETV Bharat / state

अनाधिकृत रूप से राशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के वेतन से होगी कटौती, रसद विभाग का आखिरी नोटिस किया जारी

जैसलमेर में शुक्रवार को अनाधिकृत रूप से राशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के नाम आखिरी नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके बाद भी पैसे जमा नहीं करवाने वाले सरकारी कार्मिकों के खिलाफ अब पुलिस थाने में एफआईआर और उनकी तनख्वाह से वसूली की कार्रवाई होगी.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Jaisalmer's latest Hindi news
राशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के वेतन से होगी कटौती
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:29 PM IST

जैसलमेर. जिले में अनाधिकृत रूप से राशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के नाम रसद विभाग ने आखिरी नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस मिलने के बाद भी पैसे जमा नहीं करवाने वाले सरकारी कार्मिकों के खिलाफ अब पुलिस थाने में एफआईआर और उनकी तनख्वाह से वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

जिला रसद अधिकारी जबरसिंह ने बताया कि गरीबों का राशन उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों की पहचान होने के बाद रसद विभाग ने जैसलमेर जिले में कुल 606 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए थे, जिसमें से 277 कार्मिकों ने ही अब तक पैसे जमा करवाए हैं जबकि शेष कार्मिकों ने नोटिस मिलने के बाद भी उठाए गए राशन की राशि का भुगतान नहीं किया है, जिन्हें आखिरी नोटिस देकर कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी में रसद विभाग गंभीरता से जुट गया है.

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि देखने में यs सामने आया है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी ऐसे भी है जो नौकरी लगने से पहले तो सरकारी योजना के तहत राशन लेने पात्र थे लेकिन नौकरी लगने के बावजूद भी उन्होंने राशन लेना बंद नहीं किया है. अब ऐसे कर्मचारियों से ₹27 प्रति किलो की दर से राशन की कीमत वसूली की जा रही है.

पढ़ें- जैसलमेर में हवाई सेवा फिर से हुई शुरू, दिल्ली से आए यात्रियों का भव्य स्वागत

गौरतलब है कि अब तक ऐसे सरकारी कर्मचारियों से 30 लाख रुपयों से अधिक की वसूली हो चुकी है जिन्होंने अनुदानित दर पर राशन प्राप्त किया था. वहीं जिन कर्मचारियों ने अब तक पैसे जमा नहीं करवाए उन्हें आखिरी नोटिस दे दिया गया है अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने या संबंधित विभाग को पत्र भेजकर कर्मचारी की तनख्वाह से कटौती करने की कार्रवाई की जाएगी.

जैसलमेर. जिले में अनाधिकृत रूप से राशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के नाम रसद विभाग ने आखिरी नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस मिलने के बाद भी पैसे जमा नहीं करवाने वाले सरकारी कार्मिकों के खिलाफ अब पुलिस थाने में एफआईआर और उनकी तनख्वाह से वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

जिला रसद अधिकारी जबरसिंह ने बताया कि गरीबों का राशन उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों की पहचान होने के बाद रसद विभाग ने जैसलमेर जिले में कुल 606 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए थे, जिसमें से 277 कार्मिकों ने ही अब तक पैसे जमा करवाए हैं जबकि शेष कार्मिकों ने नोटिस मिलने के बाद भी उठाए गए राशन की राशि का भुगतान नहीं किया है, जिन्हें आखिरी नोटिस देकर कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी में रसद विभाग गंभीरता से जुट गया है.

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि देखने में यs सामने आया है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी ऐसे भी है जो नौकरी लगने से पहले तो सरकारी योजना के तहत राशन लेने पात्र थे लेकिन नौकरी लगने के बावजूद भी उन्होंने राशन लेना बंद नहीं किया है. अब ऐसे कर्मचारियों से ₹27 प्रति किलो की दर से राशन की कीमत वसूली की जा रही है.

पढ़ें- जैसलमेर में हवाई सेवा फिर से हुई शुरू, दिल्ली से आए यात्रियों का भव्य स्वागत

गौरतलब है कि अब तक ऐसे सरकारी कर्मचारियों से 30 लाख रुपयों से अधिक की वसूली हो चुकी है जिन्होंने अनुदानित दर पर राशन प्राप्त किया था. वहीं जिन कर्मचारियों ने अब तक पैसे जमा नहीं करवाए उन्हें आखिरी नोटिस दे दिया गया है अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने या संबंधित विभाग को पत्र भेजकर कर्मचारी की तनख्वाह से कटौती करने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.