जैसलमेर. शहर में आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के ऐहतियाती उपायों के बारे में जागरुक करने और सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी का पूरा-पूरा पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर प्रशासन, पुलिस और विभागीय अधिकारियों की टीमों द्वारा शनिवार को शहर में प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण किया गया.
इस दौरान माईक द्वारा भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में बताया गया और भीड़ भाड़ से बचकर घरों में रहने और बचाव के लिए फेस मॉस्क, सेनेटाईजर का उपयोग करने, बार-बार पानी से हाथ धोने आदि के बारे में बताया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण से जुड़े पेम्पलेट्स भी वितरित किए गए है.
पढ़ेंः साउथ अफ्रीका से लौटे युवक को किया आइसोलेट, संपर्क में आए 24 लोगों की कराई जांंच
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि शनिवार को इस पैदल मार्च द्वारा लोगों को कोरोना के रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में पूरा स्वेच्छिक समर्थन करने और उसे सफल बनाने के लिए प्ररित किया जा रहा है. वहीं आगे भी 31 मार्च तक उसी तरह यथासंभव घर में ही रहे और बहुत जरुरी हो तो ही घर से बाहर निकले.
वहीं पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने कहा की जिले में धारा 144 लागु है और 20 से ज्यादा लोग इस समय कहीं पर भी एकत्रित न हो, अन्यथा क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कंग ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में बीट कॉन्स्टेबल के द्वारा लोगों तक ये सन्देश पहुंचाया गया है.
जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल और तहसीलदार विकास मोहन भाटी के साथ हनुमान चौराहा, गांधी चौक, सदर बाजार, भाटिया मार्केट और गोपा चौक होकर सोनार दुर्ग स्थित दशहरा चौक तक भ्रमण किया.
पढ़ेंः जनता कर्फ्यू के तहत 2 दिन बंद रहेंगे जयपुर के बाजार
इस दौरान रास्ते में लोगों और दुकानदारों आदि को समझाईश की गई और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों को अपनाने के लिए कहा गया. इसी प्रकार अधिकारियों की अन्य टीमों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण कर शहरवासियों को कोरोना रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया.