पोकरण (जैसलमेर). पोकरण विधायक और अल्प संख्यक मामलात केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने पोकरण प्रवास के दौरान 4 अप्रैल को पोकरण के तुवरो की ढाणी निवासी रेवंत सिंह हत्या मामले पर गहरी सवेंदना प्रकट की. उन्होंने रेवंत सिंह के परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपको पूरा न्याय मिलेगा. इस दुख की घड़ी में शासन और प्रशासन आपके साथ है.
उन्होंने पीड़ित परिवार को यह संदेश दिया है कि सरकार की तरफ से जो भी आर्थिक मदद होगी, वो मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि रेवंत सिंह की हत्या करने वाले चाहे किसी भी समाज या जाति के हों, उनके साथ कोई खड़ा नहीं होगा.
पढ़ें: SPECIAL: 100 साल पहले भी भरतपुर में आई थी एक महामारी, लोग डर से घरों में हो गए थे कैद
मंत्री ने कहा कि हमारा आपसी भाईचारा दुनिया भर में एक मिसाल है. इसकी जांच होगी और सभी दोषियों को सजा होगी. रेवंत सिंह के परिवार को न्याय भी मिलेगा. मंत्री ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर नजर रख रहे हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. मामले में सख्ती बरतते हुए भणियाणा थाना अधिकारि को लाइन हाजिर किया गया है. मंत्री ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि किसी भी घटना या दुर्घटना की सच्चाई जाने बिना उसे प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पब्लिश करना नहीं चाहिए.