जैसलमेर. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम अभी पूरी तरह से थमा नहीं है. विधानसभा सत्र की तारीख के ऐलान के बाद कांग्रेस कैंप में हलचल तेज है और लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच शुक्रवार को जयपुर से 3 चार्टर्ड विमानों से कांग्रेसी विधायक जैसलमेर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें बसों से सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ लाया गया. जानकारी के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अगुवाई में शुक्रवार को कुल 48 विधायक जैसलमेर पहुंचे हैं.
सिविल एयरपोर्ट से होटल सूर्यगढ़ तक ले जाने के लिए पुलिस, प्रशासन और सभी सुरक्षा एजेंसियों ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. बसों और गाड़ियों के काफिले से इन्हें होटल सूर्यगढ़ तक पहुंचाया गया. इसी बीच सिविल एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सहित कई विधायकों ने हाथ हिलाकर और विक्टरी साइन दिखाई. विधायक यह जताने की कोशिश करते नजर आए की उनकी सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है और उनके पास आवश्यक विधायकों की संख्या मौजूद है.
पढ़ें- जैसलमेर बना नया सियासी 'अखाड़ा', जाखड़ बोले- सिर्फ भ्रमण के लिए आए विधायक
बता दें कि पहले जहां शुरुआती दौर में 95 विधायकों के जैसलमेर आने की सूचना मिल रही थी, तो वहीं बाद में यह संख्या घटकर 54 हो गई. लेकिन अभी कुल 48 विधायक जैसलमेर पहुंचे हैं. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा है कि विधायकों को जैसलमेर भ्रमण के लिए लाया जा रहा है, लेकिन विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने का कारण कहीं ना कहीं विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाना है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई अन्य मंत्रियों के जैसलमेर आने की सूचना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आगामी कुछ दिनों तक जैसलमेर राजस्थान की राजनीति का केंद्र रहेगा.