ETV Bharat / state

राजस्थान फुटबॉल संघ की कार्यकारिणी का निर्वाचन, पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल दोबारा बने अध्यक्ष - जैसलमेर न्यूज

जैसलमेर के इंदिरा इंडोर स्टेडिम में रविवार को राजस्थान फुटबाल संघ के हर 4 साल बाद होने वाले चुनाव हुए. इस चुनाव में संघ के सभी 15 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र, पूर्व सांसद और विधायक रहे कांग्रेसी नेता मानवेन्द्र सिंह जसोल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.

राजस्थान न्यूज, jaisalmer news
संघ के सभी 15 पदों पर निर्विरोध हुआ निर्वाचन
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:09 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान फुटबाल संघ के प्रत्येक 4 साल बाद होने वाला चुनाव रविवार को जैसलमेर जिले के इंदिरा इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ. जानकारी के अनुसार रविवार को फुटबॉल संघ की साधारण सभा का आयोजन हुआ और निर्वाचन अधिकारी हरीवल्लभ बोहरा की ओर से चुनाव संपन्न करवाए गए. जिसमें संघ के सभी 15 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र, पूर्व सांसद और कांग्रेसी नेता मानवेन्द्र सिंह (बाड़मेर) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. वहीं दिलीप सिंह ( उदयपुर) को सचिव और कैलाश खटीक (भीलवाड़ा) को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया. एजीएम में कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश में फुटबॉल का स्तर बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई.

राजस्थान फुटबॉल संघ के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कार्यकाल का परिणाम है कि सभी सदस्यों ने उन्हें दोबारा ये जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही कहा कि इस बार पूरी कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है, जो फुटबॉल संघ के इतिहास में पहली बार हुआ है.

पढ़ें- जैसलमेर: कोरोना काल में भू-माफिया के हौसले बुलंद...अतिक्रमणों की आई बाढ़

अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बार ये कार्यक्रम जयपुर जैसे बड़े शहरों में आयोजित होते थे, लेकिन इस बार ये विशेषता रही कि इसे जैसलमेर जैसे छोटे शहर में आयोजित किया गया और इस दौरान सभी जिलों से फुटबॉल संघ के पदाधिकारी यहां आए.

संघ के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देशानुसार राजस्थान में भी प्रत्येक जिले में ग्रास रूट लेवल पर फुटबॉल को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि शुरुआत से ही खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारा जा सके और राजस्थान फुटबाल जो कभी देश में अग्रणीय था उसे पुनः उसी स्थान पर ले जाया जा सके.

जैसलमेर. राजस्थान फुटबाल संघ के प्रत्येक 4 साल बाद होने वाला चुनाव रविवार को जैसलमेर जिले के इंदिरा इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ. जानकारी के अनुसार रविवार को फुटबॉल संघ की साधारण सभा का आयोजन हुआ और निर्वाचन अधिकारी हरीवल्लभ बोहरा की ओर से चुनाव संपन्न करवाए गए. जिसमें संघ के सभी 15 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र, पूर्व सांसद और कांग्रेसी नेता मानवेन्द्र सिंह (बाड़मेर) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. वहीं दिलीप सिंह ( उदयपुर) को सचिव और कैलाश खटीक (भीलवाड़ा) को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया. एजीएम में कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश में फुटबॉल का स्तर बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई.

राजस्थान फुटबॉल संघ के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कार्यकाल का परिणाम है कि सभी सदस्यों ने उन्हें दोबारा ये जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही कहा कि इस बार पूरी कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है, जो फुटबॉल संघ के इतिहास में पहली बार हुआ है.

पढ़ें- जैसलमेर: कोरोना काल में भू-माफिया के हौसले बुलंद...अतिक्रमणों की आई बाढ़

अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बार ये कार्यक्रम जयपुर जैसे बड़े शहरों में आयोजित होते थे, लेकिन इस बार ये विशेषता रही कि इसे जैसलमेर जैसे छोटे शहर में आयोजित किया गया और इस दौरान सभी जिलों से फुटबॉल संघ के पदाधिकारी यहां आए.

संघ के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देशानुसार राजस्थान में भी प्रत्येक जिले में ग्रास रूट लेवल पर फुटबॉल को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि शुरुआत से ही खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारा जा सके और राजस्थान फुटबाल जो कभी देश में अग्रणीय था उसे पुनः उसी स्थान पर ले जाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.