ETV Bharat / state

पंजाबी सिंगर निंजा ने रेतीले धोरों में की नए गाने की शूटिंग, फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें - Indian playback singer Amit Bhalla

भारतीय प्लेबैक सिंगर अमित भल्ला इन दिनों अपने नए गाने की शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने आगामी गाने की शूटिंग जैसलमेर के रेतीले मखमली धोरों के साथ ही पटवों की हवेली और कई अन्य लोकेशन पर शूट किया.

पंजाबी सिंगर ने जैसलमेर रेतीले धोरों में की शूटिंग, Singer Amit Bhalla reached Jaisalmer
पंजाबी सिंगर ने जैसलमेर रेतीले धोरों में की शूटिंग
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 6:56 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 10:17 AM IST

जैसलमेर. भारतीय प्लेबैक सिंगर अमित भल्ला जो निंजा के नाम से मशहूर है और अब तक कई पंजाबी गानों के साथ हिंदी गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. वे जैसलमेर में अपने नए गाने की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए थे. निंजा के आगामी गाने की शूटिंग जैसलमेर के रेतीले मखमली धोरों के साथ ही पटवों की हवेली और कई अन्य लोकेशन पर भी शूट की गई.

पंजाबी सिंगर ने जैसलमेर रेतीले धोरों में की शूटिंग

जहां रविवार 11 अप्रैल को शूटिंग पूरी करने के बाद वो वापस पंजाब के लिए रवाना हुए. भारतीय प्लेबैक सिंगर निंजा ने पंजाब जाने से पहले ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की और कहा कि राजस्थान मेहमाननवाजी के लिए प्रसिद्ध है और जैसलमेर की मेहमाननवाजी तो सबसे अलग है. साथ ही यहां की कला और संस्कृति का कोई सानी नहीं है.

मशहूर पंजाबी सिंगर निंजा ने कहा कि जब उन्होंने यह गाना शूट करने का प्लान बनाया तो इसके लिए जैसलमेर उनकी पहली चॉइस थी, क्योंकि यहां की लोकेशन्स बहुत सुंदर है. साथ ही यह की हवा और कण-कण में संगीत समाया हुआ है.

पंजाबी सिंगर ने जैसलमेर रेतीले धोरों में की शूटिंग, Singer Amit Bhalla reached Jaisalmer
जैसलमेर की लोककला और मेहमाननवाजी की तारीफ

उन्होंने कहा कि जैसलमेर में जहां भी वो रुके और शूटिंग की. वहां के लोगों ने उनका बहुत सपोर्ट किया और यहां लोगों में अपनापन लगता है, इसलिए उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जैसलमेर में एक शो करेंगे और अपने चाहने वालों के अच्छा म्यूजिक सुनाएंगे.

पढ़ें- SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा

उन्होंने युवाओं से कहा कि वे भी एक साधारण परिवार से है और मेहनत के बूते ही वो आज इस मुकाम पर है, ऐसे में उन्होंने देशभर के युवाओं से अपील की है कि जिस किसी क्षेत्र में वो अपना करियर बनाना चाहते है, उसमें दिलोजान से जुट जाए और मेहनत करें. साथ ही अपने माता-पिता को हमेशा खुश रखे. उनके आर्शीवाद में वो शक्ति है कि भगवान भी आपका साथ देगा. निंजा ने जैसलमेर में गाने की शूटिंग और अन्य कई फोटो एवं वीडियो भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किए.

जैसलमेर. भारतीय प्लेबैक सिंगर अमित भल्ला जो निंजा के नाम से मशहूर है और अब तक कई पंजाबी गानों के साथ हिंदी गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. वे जैसलमेर में अपने नए गाने की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए थे. निंजा के आगामी गाने की शूटिंग जैसलमेर के रेतीले मखमली धोरों के साथ ही पटवों की हवेली और कई अन्य लोकेशन पर भी शूट की गई.

पंजाबी सिंगर ने जैसलमेर रेतीले धोरों में की शूटिंग

जहां रविवार 11 अप्रैल को शूटिंग पूरी करने के बाद वो वापस पंजाब के लिए रवाना हुए. भारतीय प्लेबैक सिंगर निंजा ने पंजाब जाने से पहले ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की और कहा कि राजस्थान मेहमाननवाजी के लिए प्रसिद्ध है और जैसलमेर की मेहमाननवाजी तो सबसे अलग है. साथ ही यहां की कला और संस्कृति का कोई सानी नहीं है.

मशहूर पंजाबी सिंगर निंजा ने कहा कि जब उन्होंने यह गाना शूट करने का प्लान बनाया तो इसके लिए जैसलमेर उनकी पहली चॉइस थी, क्योंकि यहां की लोकेशन्स बहुत सुंदर है. साथ ही यह की हवा और कण-कण में संगीत समाया हुआ है.

पंजाबी सिंगर ने जैसलमेर रेतीले धोरों में की शूटिंग, Singer Amit Bhalla reached Jaisalmer
जैसलमेर की लोककला और मेहमाननवाजी की तारीफ

उन्होंने कहा कि जैसलमेर में जहां भी वो रुके और शूटिंग की. वहां के लोगों ने उनका बहुत सपोर्ट किया और यहां लोगों में अपनापन लगता है, इसलिए उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जैसलमेर में एक शो करेंगे और अपने चाहने वालों के अच्छा म्यूजिक सुनाएंगे.

पढ़ें- SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा

उन्होंने युवाओं से कहा कि वे भी एक साधारण परिवार से है और मेहनत के बूते ही वो आज इस मुकाम पर है, ऐसे में उन्होंने देशभर के युवाओं से अपील की है कि जिस किसी क्षेत्र में वो अपना करियर बनाना चाहते है, उसमें दिलोजान से जुट जाए और मेहनत करें. साथ ही अपने माता-पिता को हमेशा खुश रखे. उनके आर्शीवाद में वो शक्ति है कि भगवान भी आपका साथ देगा. निंजा ने जैसलमेर में गाने की शूटिंग और अन्य कई फोटो एवं वीडियो भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किए.

Last Updated : Apr 12, 2021, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.