जैसलमेर. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर सरहदी जैसलमेर में अकीदत के साथ मनाया गया. जिले की मस्जिदों की शानदार सजावट की गई थी, मोहम्मद साहब के पैदाइश के मुबारक मौके पर मस्जिदों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों को सजाकर जश्न मनाया. इस खास दिन को लेकर कई दिनों से चल रही तैयारियों के बीच शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल नजर आया.
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सरहदी जैसलमेर जिले में भव्य जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जूलुस में सजे धजे ऊंट और घोड़ों की झाकियां निकली और सभी ने हाथ में हरा झंडा लिए अपने खुदा को याद किया. जुलूस शहर के गडसीसर प्रोल के पास स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना से रवाना होकर मदरसा रोड से होते हुए ढिब्बा पाडा, गोपा चौक, नीरज बस स्टेंड चौराहा, हनुमान चौराहा होते हुए गीता आश्रम रोड स्थित बड़ी ईदगाह पर पहुंचा. जुलूस का जैसलमेर पुष्करणा न्याति ट्रस्ट, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई लोगों ने फूलों की बरसात कर स्वागत किया.
पढ़ें- मोहम्मद साहब ने दुनिया को पढ़ाया मोहब्बत का पाठ: मंत्री सालेह मोहम्मद
सभी मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मोहम्मद साहब के पैदाइश के मुबारक दी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद भी जुलूस में शामिल हुए. मंत्री सालेह मोहम्मद ने देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी. मंत्री ने कहा कि हम सब पैगम्बर के जीवन से प्रेरणा लें और एक दूसरे के साथ सद्भाव बनाकर रखे. इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि कोरोना के लंबे अंतराल के बाद निकले इस जुलूस को लेकर आमजन में अलग ही उत्साह देखने को मिला है. साथ ही मंत्री ने 36 कौम के लोगों की ओर से किए गए जुलूस के भव्य स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.