पोकरण (जैसलमेर). कस्बा में 5 अप्रैल को जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. उसके बाद पोकरण कस्बे में कुल 35 संक्रमित मामले सामने आए थे, लेकिन राहत की बात यह है कि 42 दिनों के बाद अब पोकरण कस्बा कोरोना मुक्त हो गया है. पोकरण में शुरुआती दौर में सामने आए 35 संक्रमितो में से 34 पहले ही उपचार के दौरान रिपीट जांच में नेगेटिव पाए गए थे. वहीं शनिवार देर शाम बाकी एक संक्रमित भी की रिपीट जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उसके बाद उसे जोधपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह देर रात तक पोकरण पहुंच गया है.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. हालांकि जिले में अभी भी 12 लोग कोरोना से संक्रमित है, जो सभी प्रवासी है. सभी संक्रमितों को जोधपुर उपचार के लिए भेजा जा चुका है और उनकी ट्रैवल लिस्ट के आधार पर उनके संपर्क में आने वाले और परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र
जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि जैसलमेर जिला औसतन सैंपल लेने के मामले में राजस्थान के पहले पांच जिलों में शामिल है. साथ ही प्रवासियों के होम क्वॉरेंटाइन को लेकर जिला प्रशासन अत्यधिक गंभीर है, यहीं कारण है कि जैसलमेर में अब तक संक्रमित प्रवासियों के परिवार में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.