जैसलमेर. प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने शुक्रवार 16 अप्रैल से शाम 5 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है. ये कर्फ्यू आगामी 19 अप्रैल सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
वीकेंड कर्फ्यू का असर सरहदी जिले जैसलमेर में भी साफतौर पर देखने को मिल रहा है. स्थानीय निवासी भी इस वीकेंड कर्फ्यू का समर्थन कर इसे सफल बनाने में सहयोग करते दिखाई दे रहे हैं.
बात करें तो जैसलमेर जिले के व्यस्ततम हनुमान चौराहे, गड़ीसर चौराहे, यूनियन चौराहे सहित पूरे शहरभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद है और लोग भी अपने घरों में रहकर वीकेंड कर्फ्यू का पूरी तरह से पालना कर रहे हैं.
कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है और प्रत्येक चौराहे और अन्य जगहों में पुलिसकर्मी तैनात है जो आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे है और बिना आवश्यक कार्य के बाहर घूम रहे लोगों से समझाइशभी की जा रही है.
पढ़ें- CORONA गाइडलाइन को लेकर BJP विधायक कर बैठे ऐसा ट्वीट, CM के OSD ने जवाब में कहा- भ्रमित ना करें
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके बाद अब आमजन भी सतर्क होता नजर आ रहा है और सरकारी गाइडलाइन की पालना कर जिले के लोग संक्रमण की चैन को तोड़ने में सहयोग कर रहे हैं.