जैसलमेर. फतेहगढ़ में स्थित नर सिंहों की ढाणी में 12 से अधिक मृत कौए मिले. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. ऐसे में वन विभाग की टीम सोमवार सुबह नर सिंहों की ढाणी पहुंची. जहां मृत कौओं के सैंपल लिए गए, जिसे भोपाल स्थित लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे. ग्रामीणों के अनुसार एक ही दिन में ढेर सारे पक्षियों की मौत से हड़कंप मच गया है.
कोरोना संक्रमण के बाद अब इंसानों को बर्ड फ्लू का डर भी सता रहा है. पक्षियों की अप्राकृतिक मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से जैसलमेर में सतर्कता बरती जा रही है. कौओं की अप्राकृतिक मौत पर विभाग ने शीघ्र कार्रवाई शुरू की है और पशु चिकित्सकों की सहायता से विसरा एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bird Flu का कहर! कौओं के बाद कोटा में 25 कबूतरों की मौत, विभाग को रिपोर्ट का इंतजार
बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, जिले में पूरी सतर्कता बरतते हुए अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को सतर्क किया गया है. साथ ही आमजन पर्यावरण प्रेमी और पक्षियों से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं, व्यक्तियों से अपील की गई है कि कहीं भी इस तरह पक्षियों के अप्राकृतिक मौत पाए जाने पर वे तत्काल प्रभाव से समीपस्थ अधिकारियों को यह कंट्रोल रूम को सूचित करें.