पोकरण (जैसलमेर). दशहरा पर्व पर मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही मंत्री ने रावण दहन से पहले पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद मंत्री मोहम्मद मीडिया से मुखातिब हुए. वहीं मंत्री ने प्रदेशवासियों को दशहरा के पावन पर्व की बधाई दी.
बता दें कि असत्य पर सत्य की जीत के पर्व पर परमाणु नगरी पोकरण में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में नगर पालिका की ओर से 50 फिट ऊंचे रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतला बनाया गया. वहीं पोकरण में आयोजित समारोह में राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री और जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने शिरकत की. वहीं मंत्री ने रावण दहन से पहले रावण और उसके वंशजों की पूजा अर्चना की.
यह भी पढे़ं. जैसलमेरः शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में धू-धू कर जला रावण
इस दौरान पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया, नपा इओ सुनील कुमार बोडा, पोकरण सीओ मोटाराम चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें. साथ ही समारोह में हजारों की तादाद में शहर वासियों ने शिरकत की. रावण दहन समारोह के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए. समापन के अवसर नगर पालिका प्रशासन की ओर से आतिशबाजी की गई. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.