जैसलमेर. वर्तमान जिला कलेक्टर आशीष मोदी के प्रयासों के चलते पिछले कुछ समय से जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय में चिकित्सीय सेवाओं के साथ अन्य सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं. कलेक्टर मोदी ने हाल ही में चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां पर भर्ती मरीजों और अन्य मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया.
कलेक्टर आशीष मोदी ने निरीक्षण के बाद चिकित्सकों को कई आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश भी दिए थे. इसके बाद जवाहर चिकित्सालय की दशा सुधरी है और अब वहां बेहतर हालात दिखाई दे रहे हैं. बात करें चिकित्सालय की तो वहां साफ-सफाई की बड़ी समस्या थी, जिसमें काफी सुधार आया है. अब वहां पर सफाई व्यवस्था उच्च स्तर की दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से मुकाबले के लिए जैसलमेर में हैं पर्याप्त संसाधन- जिला कलेक्टर
चिकित्सालय परिसर में कई जगहों पर नवीन फर्श का निर्माण करवाया गया है. वहीं बाथरूम और टॉयलेटस की रिपेयरिंग और वार्ड में सात प्रकार के अलग-अलग बेडशीट के अलावा चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर करते हुए ऑक्सीजन लाइन का नवीनीकरण किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि जब उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती मरीजों से बातचीत की तो सकारात्मक फीडबैक मिला. साथ ही मरीज चिकित्सकों के आने के साथ अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखाई दिए.