ETV Bharat / state

Maru Mahotasav 2023: पोकरण में मरू महोत्सव का समापन, लोक गीतों पर थिरके लोग - people dance on folk songs

परमाणु नगरी पोकरण में गुरुवार को मरू महोत्सव 2023 का समापन हो गया. इस मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शालेह मोहम्मद बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

Maru Mahotasav 2023
Maru Mahotasav 2023
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 11:12 AM IST

मरू महोत्सव 2023 का आगाज

पोकरण (जैसलमेर). चार दिवसीय विश्व विख्यात मरू महोत्सव का गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण में आगाज हुआ. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शालेह मोहम्मद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, इस दौरान आयोजित सेलिब्रिटी नाइट समारोह में कई मशहूर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. जिन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे थे. देर रात म्यूजिकल नाइट के साथ पोकरण में महोत्सव का समापन हो गया. आज से जैसलमेर में महोत्सव का आगाज हुआ.

हालांकि, अप्रत्याशित भीड़ के चलते पुलिस व आरएसी के जवानों को व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक शालेह मोहम्मद के साथ ही जिला कलेक्टर टीना डाबी, आईएएस प्रदीप गवाड़े, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, पूर्व पालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें - सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस ने लगाई मुहर

वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक स्वरूप खान की गीतों के साथ हुआ, जिन्हें सुन लोग थिरकते नजर आए. उनके साथ पद्मश्री अनवर खान बईया ने भी कई लोकगीत पेश किए. जिस पर लोग मोबाइल की लाइट जलाकर झूमते नजर आए. इस मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए कैबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद ने कार्यक्रम में शामिल हुए कलाकारों के साथ ही आयोजक व स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए जिला व खासकर पोकरण की अपनी एक कलात्मक पहचान बनेगी.

इधर, महोत्सव के तीसरे व आखिरी दिन यानी पांच फरवरी को लानेला में घुडदौड़ के अलावा कुलधरा व खाभा में लोक संस्कृति और पिकोक साइटिंग के कार्यक्रम होंगे. साथ ही शाम को लहरदार रेतीले धोरों पर ऊंट दौड़, कैमल डांस, हॉर्स डांस का आयोजन होगा. वहीं, सम के रेतीले धोरों पर सेलिब्रिटी नाइट के तहत अंकित तिवारी, सन्मुख प्रिया व इंडियन आइडल फेम सलमान अली की ओर से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.

मरू महोत्सव 2023 का आगाज

पोकरण (जैसलमेर). चार दिवसीय विश्व विख्यात मरू महोत्सव का गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण में आगाज हुआ. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शालेह मोहम्मद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, इस दौरान आयोजित सेलिब्रिटी नाइट समारोह में कई मशहूर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. जिन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे थे. देर रात म्यूजिकल नाइट के साथ पोकरण में महोत्सव का समापन हो गया. आज से जैसलमेर में महोत्सव का आगाज हुआ.

हालांकि, अप्रत्याशित भीड़ के चलते पुलिस व आरएसी के जवानों को व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक शालेह मोहम्मद के साथ ही जिला कलेक्टर टीना डाबी, आईएएस प्रदीप गवाड़े, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, पूर्व पालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें - सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस ने लगाई मुहर

वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक स्वरूप खान की गीतों के साथ हुआ, जिन्हें सुन लोग थिरकते नजर आए. उनके साथ पद्मश्री अनवर खान बईया ने भी कई लोकगीत पेश किए. जिस पर लोग मोबाइल की लाइट जलाकर झूमते नजर आए. इस मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए कैबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद ने कार्यक्रम में शामिल हुए कलाकारों के साथ ही आयोजक व स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए जिला व खासकर पोकरण की अपनी एक कलात्मक पहचान बनेगी.

इधर, महोत्सव के तीसरे व आखिरी दिन यानी पांच फरवरी को लानेला में घुडदौड़ के अलावा कुलधरा व खाभा में लोक संस्कृति और पिकोक साइटिंग के कार्यक्रम होंगे. साथ ही शाम को लहरदार रेतीले धोरों पर ऊंट दौड़, कैमल डांस, हॉर्स डांस का आयोजन होगा. वहीं, सम के रेतीले धोरों पर सेलिब्रिटी नाइट के तहत अंकित तिवारी, सन्मुख प्रिया व इंडियन आइडल फेम सलमान अली की ओर से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.