जैसलमेर. भगवान शिव की भक्ति का महाशिवरात्रि पर्व गुरुवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है और शिव पूजा के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए लगभग हर शिवालय में लंबी-लंबी कतारों की जगह सीमित संख्या भक्तों को ही पूजा के लिए मुख्य मंदिर में आने दिया जा रहा है.
भक्त मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का अभिषेक कर रहे हैं, वहीं इस मौके पर देव चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, शिवमणि सहित जैसलमेर के सभी मंदिरों और शिवालयों में आज सुबह से ही ओम नमः शिवाय, शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप शुरू हो गया है.
महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों की ओर से भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक किया जा रहा है और शिवालयों में शिवरात्रि में पूजा अर्चना को लेकर विशेष तैयारियां भी की गई है. भगवान शिव के जल से अभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जिले के अलग-अलग शिवालयों में पहुंच रहे हैं और सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है और महिलाओं के साथ-साथ अन्य श्रद्धालु भक्तों की ओर से धूप, दीप, पूजा, हवन-आरती, रुद्राभिषेक इत्यादि से भोलेनाथ और माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है.
पढ़ें- जैसलमेर: ऊंट पालकों ने उष्ट्र विकास योजना में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन
ज्योतिषियों के अनुसार आज शिव योग, सिद्धि योग और घनिष्ठ नक्षत्र का संयोग है. महाशिवरात्रि पर ऐसा संयोग 101 साल बाद बना है और हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इसी योग में भगवान शिव और माता पार्वती का ही विवाह हुआ था.