ETV Bharat / state

मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊंचाईयों से दी दस्तक, माहौल हुआ खुशनुमा

मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से प्रति वर्ष शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी 'कुरजां' ने खीचन में दस्तक दे दी है. पक्षियों के पहुंचने के बाद माहौल खुशनुमा हो गया है.

jaisalmer latest news, जैसलमेर की ताजा खबर
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 3:08 PM IST

जैसलमेर. मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से हर साल शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां ने खीचन में दस्तक दे दी है. दरअसल, कुरजां को खीचन में आकाश में सुबह स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया था. पहले जत्थे ने खीचन पहुंचकर अपने प्रवास स्थलों की पहचान की. लाठी क्षेत्र में कुरजां की दस्तक के साथ ही गांव के पक्षी प्रेमियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. पक्षी प्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने बताया कि गुरूवार सुबह 8 बजे कुरजां की आवाज गूंजी, तो छत पर जाकर देखा, इस दौरान आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर करीब 60 से 70 पक्षियों का एक समूह दिखाई दिया.

मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊंचाईयों से दी दस्तक

कुरजां का ये समूह दिनभर गांव पर मंडराता रहा था लोग कुरजां की एक झलक पाने का काफी उत्सुक नजर आए. इससे पूर्व कमलेश कुमार वन रक्षक वन्यजीव ने भी कुरजां को खेतोलाई गांव के पास विचरण करते हुए देखा. कुरजां के लाठी क्षेत्र में पंहुचने के बावजूद पक्षी कुछ दिन तक नीचे नहीं उतरेंगे तथा दिन व रात में आकाश में उड़ते हुए ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच पड़ताल करेंगे. उसके बाद ही पक्षी नीचे उतरेंगे तथा पक्षियों की दिनचर्या शुरू होगी. तापमान में गिरावट के साथ ही खीचन में पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी, फिर क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद पक्षी प्रतिदिन क्षेत्र के पास स्थित खुले मैदान में पंहुचकर चुग्गा लेना शुरू करेंगे.

पढ़ें: राजधानी का तापमान 35 डिग्री के पार, आगामी 24 घंटे के लिए पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

गत शीतकालीन प्रवास में कुरजां की वतन वापसी के बाद 3 कुरजां अस्वस्थ होने के कारण उड़ान नहीं भर पाई थी तथा यहीं रह गई थी. यहां भीषण गर्मी झेलने के बाद अब पिछले कई दिनों से सिर्फ 1 पक्षी ही नजर आ रहा है. अन्य 2 पक्षियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस अकेली कुरजां का इंतजार अब खत्म हो गया है और ये कुरजां अपने साथियों के साथ इस बार वतन वापसी करेगी. कुरजां प्रतिवर्ष सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में यहां पहुंच जाती है तथा मार्च में वतन वापसी की उड़ान भरती है.

जैसलमेर. मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से हर साल शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां ने खीचन में दस्तक दे दी है. दरअसल, कुरजां को खीचन में आकाश में सुबह स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया था. पहले जत्थे ने खीचन पहुंचकर अपने प्रवास स्थलों की पहचान की. लाठी क्षेत्र में कुरजां की दस्तक के साथ ही गांव के पक्षी प्रेमियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. पक्षी प्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने बताया कि गुरूवार सुबह 8 बजे कुरजां की आवाज गूंजी, तो छत पर जाकर देखा, इस दौरान आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर करीब 60 से 70 पक्षियों का एक समूह दिखाई दिया.

मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊंचाईयों से दी दस्तक

कुरजां का ये समूह दिनभर गांव पर मंडराता रहा था लोग कुरजां की एक झलक पाने का काफी उत्सुक नजर आए. इससे पूर्व कमलेश कुमार वन रक्षक वन्यजीव ने भी कुरजां को खेतोलाई गांव के पास विचरण करते हुए देखा. कुरजां के लाठी क्षेत्र में पंहुचने के बावजूद पक्षी कुछ दिन तक नीचे नहीं उतरेंगे तथा दिन व रात में आकाश में उड़ते हुए ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच पड़ताल करेंगे. उसके बाद ही पक्षी नीचे उतरेंगे तथा पक्षियों की दिनचर्या शुरू होगी. तापमान में गिरावट के साथ ही खीचन में पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी, फिर क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद पक्षी प्रतिदिन क्षेत्र के पास स्थित खुले मैदान में पंहुचकर चुग्गा लेना शुरू करेंगे.

पढ़ें: राजधानी का तापमान 35 डिग्री के पार, आगामी 24 घंटे के लिए पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

गत शीतकालीन प्रवास में कुरजां की वतन वापसी के बाद 3 कुरजां अस्वस्थ होने के कारण उड़ान नहीं भर पाई थी तथा यहीं रह गई थी. यहां भीषण गर्मी झेलने के बाद अब पिछले कई दिनों से सिर्फ 1 पक्षी ही नजर आ रहा है. अन्य 2 पक्षियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस अकेली कुरजां का इंतजार अब खत्म हो गया है और ये कुरजां अपने साथियों के साथ इस बार वतन वापसी करेगी. कुरजां प्रतिवर्ष सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में यहां पहुंच जाती है तथा मार्च में वतन वापसी की उड़ान भरती है.

Intro:Body:स्वर्णनगरी की धरा पर पहुंचे विदेशी पक्षी

मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊँचाईयो से दी दस्तक

दिनभर हुई जांच पड़ताल

लाठी क्षेत्र में कुरजां पक्षियों ने डाला डेरा

मंगोलिया,चीन,कजाकिस्तान से प्रतिवर्ष शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां ने खीचन में दस्तक दे दी है।दरअसल कुरजां को खीचन में आकाश में सुबह स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया था। पहले जत्थे ने खीचन पंहुचकर अपने प्रवास स्थलों की पहचान की। लाठी क्षेत्र में कुरजां की दस्तक के साथ ही गांव के पक्षी प्रेमियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। पक्षी प्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे कुरजां की आवाज गूंजी,तो छत पर जाकर देखा। इस दौरान आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर करीब 60-70 पक्षियों का एक समूह दिखाई दिया। कुरजां का ये समूह दिनभर गांव पर मंडराता रहा था लोग कुरजां की एक झलक पाने का काफी उत्सुक नजर आए। इससे पूर्व कमलेश कुमार वन रक्षक वन्यजीव ने भी कुरजां को खेतोलाई गांव के पास विचरण करते हुए देखा था ।


कुरजां के लाठी क्षेत्र में पंहुचने के बावजूद पक्षी कुछ दिन तक नीचे नहीं उतरेंगे तथा दिन व रात में आकाश में उड़ते हुए ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच पड़ताल करेंगे। उसके बाद ही पक्षी नीचे उतरेंगे तथा पक्षियों की दिनचर्या शुरू होगी। तापमान में गिरावट के साथ ही खीचन में पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी, फिर क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद पक्षी प्रतिदिन क्षेत्र के पास स्थित खुले मैदान में पंहुचकर चुग्गा लेना शुरू करेंगे।

गत शीतकालीन प्रवास में कुरजां की वतन वापसी के बाद 3 कुरजां अस्वस्थ होने के कारण उड़ान नहीं भर पाई थी तथा यहीं रह गई थी। यहां भीषण गर्मी झेलने के बाद अब पिछले कई दिनों से सिर्फ 1 पक्षी ही नजर आ रहा है। अन्य 2 पक्षियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस अकेली कुरजां का इंतजार अब खत्म हो गया है और ये कुरजां अपने साथियों के साथ इस बार वतन वापसी करेगी। कुरजां प्रतिवर्ष सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में यहाँ पहुंच जाती है तथा मार्च में वतन वापसी की उड़ान भरती है। इस दौरान छ: माह के शीतकालीन प्रवास में ये पक्षी यहां हजारों की तादाद में एकत्रित होकर क्षेत्र का माहौल खुशनुमा कर देती हैं।

बाइट-1-राधेश्याम पेमानी, वन्यजीव प्रेमी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.