जैसलमेर. जिले के पोकरण में नहाते वक्त साबुन में मौजूद नुकीली वस्तु से महिला के हाथ कटने का मामला सामने आया है. साबुन में मौजूद नुकीली वस्तु से लहूलुहान होने के बाद इलाज के दौरान महिला के हाथ में 10 टांके लगे. महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
बताया जा रहा है कि पोकरण कस्बे की रेशमा देवी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर साबुन निर्माता कंपनी पर लापरवाही पूर्वक साबुन बनाकर जान खतरे में डालने और खुद के हाथ कटने पर न्याय दिलाने की मांग की है. महिला ने पत्र में बताया कि उसने नहाते वक्त साबुन को हाथ से जैसे ही रगड़ा तो साबुन में लगी एक ब्लेड से उसके हाथ पर एक लंबा घाव हो गया और हाथ से खून बहने लगा.
पढ़ें: दौसाः सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, ज्वेलरी की दुकान से 2 करोड़ के जेवर पार
महिला ने चिल्लाकर अपने परिजनों को बुलाया और परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान उसके हाथ में करीब10 टांके लगे हैं. इस मामले को लेकर महिला ने साबुन निर्माता नामी कंपनी और साबुन विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने महिला के पत्र को पोकरण पुलिस थाना भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने थाना अधिकारी से मामले में जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.