जैसलमेर. कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. केंद्र सरकार जल्द ही वैक्सीन आने को लेकर आश्वस्त है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर हो गई है. राज्य सरकार ने भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर की वीसी के जरिए इस संबंध में सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन सबसे पहले फ्रंट लाइन के योद्धाओं की सूची बनाने में जुट गया है.
जैसलमेर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने कहा है कि हाल ही में वीसी के जरिए उन्हें चिकित्साकर्मियों सहित स्वास्थ्य से जुड़े हेल्थ वर्करों के आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में संभावना है कि सबसे पहले स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चैन को भी पुख्ता किया जा रहा है. ताकि, उसे निर्धारित तापमान पर रखा जा सके और उसे खराब होने से बचा जा सके. डॉ. साहू ने बताया कि जैसलमेर में भी कोरोना वैक्सीन के आने की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
फ्रंट लाइन के योद्धाओं पहले वैक्सीन
प्रशासन को सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत सबसे पहले फ्रंट लाइन के योद्धा यानी चिकित्साकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. उसके बाद सरकारी अधिकारियों, सीनियर सिटीजन और फिर गंभीर बीमारियों के रोगियों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी.