जैसलमेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के टिड्डी प्रभावित जिलों के दौरे पर रहे. जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का कहना है कि राज्य सरकार टिड्डी नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
मोहम्मद का कहना है कि राज्य सरकार के अधीन आने वाले कृषि विभाग के तहत टिड्डियों को मारने के कीटनाशक की सप्लाई पूरी की जा चुकी है. वहीं अधिकारियों की एक बड़ी फौज को फील्ड में भी लगाया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन सब हालातों से पूरी तरह वाकिफ हैं और टिड्डी नियंत्रण के कार्य पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर पर किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार प्लानिंग कर रही है और आगामी दिनों में टिड्डी से हुए खराबी की भरपाई का प्रयास किया जाएगा.
मोहम्मद ने यह भी कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें स्थानीय किसानों को राहत देने की मांग की गई है. मीडिया से बातचीत करते हुए मोहम्मद ने कहा कि किसानों के दर्द को वो अच्छी तरह से समझते हैं, फील्ड में दौरा कर किसानों के हालातों से भी रूबरू हुए हैं. उन्होंने देखा है कि किस तरह किसान इस हालात में बेबस और मजबूर दिखाई दे रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समय रहते अगर केंद्र सरकार ने नियंत्रण को लेकर प्रभावी कदम उठाए होते, तो आज सीमावर्ती जिले के किसानों को यह दिन नहीं देखने पड़ते.
पढ़ें: सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई, 15 दिन में देना होगा ब्योरा
टिड्डियों से हुए नुकसान को लेकर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने भी कहा कि जिले के किसानों की फसलें टिड्डियों के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के नाकाफी प्रयासों के चलते किसानों के यह हालात हुए हैं.
उन्होंने कहा कि जैसलमेर में टिड्डीयों के लिए विभाग के पास ना तो संसाधन हैं और ना ही पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक. जिसके चलते विस्तृत भूभाग में फैले सरहदी इलाके में नियंत्रण करने में विभाग विफल रहा है. उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़े लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार इस विकट परिस्थिति में किसान के साथ खड़ी है. किसानों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर उन्हें मदद दिलाने का काम कर रही है.
वहीं खराबी को लेकर किसानों का कहना है कि अब तक टिड्डियों के हमले से किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं. किसानों का कहना है कि पिछले साल भी झुलसा रोग के कारण उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी थीं और लगातार दो वर्ष से फसलों की बर्बादी के चलते वे कर्ज तले दब रहे हैं. वहीं किसानों का कहना है कि अभी तक केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है. लेकिन प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के जैसलमेर दौरे के बाद उन्हें आस जगी है की सरकार उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करेगी.