झालावाड़. जिले में कोरोना ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड दिए है. जिले में पहली बार एक दिन में 849 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11026 हो गई है. इनमें से 6182 मरीज रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में जिले में एक्टिव केस 4755 है.
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि विभिन्न स्थानों से लिए गए 1819 सैंपलों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया था. जहां जांच करने में 849 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए पॉजिटिव लोगों में अधिकतर झालावाड़ जिले के हैं, इसके अलावा मध्यप्रदेश, कोटा और बारां जिले के लोग भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार 1 दिन में 849 नए संक्रमित केस सामने आए हैं.
पढे़ं- स्कूल फीस मामले में SC का फैसला, कोरोना काल की 85 फीसदी फीस निजी स्कूल ले सकेंगे
साथ ही पहली बार एक दिन 11 लोगों ने दम तोड़ा है. जिनमें मंडावर निवासी 60 वर्षीय महिला, पिपलिया निवासी 81 वर्षीय वृद्ध, चौमहला निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, माचल पुर निवासी 30 वर्षीय महिला, बकानी निवासी 35 वर्षीय महिला, पचपहाड़ निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति और झालावाड़ शहर निवासी 55 वर्षीय महिला और मनोहर थाना निवासी 53 वर्षीय महिला, रामगंज मंडी निवासी 63 वर्षीय वृद्ध और 35 वर्षीय पुरुष व चौमहला निवासी 47 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.