जैसलमेर. ऊर्जा के क्षेत्र में जैसलमेर अब धीरे-धीरे हब बनता जा रहा है और जिले में तेजी से सौर ऊर्जा के कई पावर प्लांट भी लग रहे हैं, लेकिन जिले में जिस तरीके से ऊर्जा के क्षेत्र में इन नए प्रोजेक्ट के साथ ही विवाद भी बढ़ रहे हैं, जिसकी कई घटनाएं जिले में चारों तरफ से सामने आ रही है.
जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे कंपनी के साथ जमीन विवाद में एक महिला आग से गंभीर रूप से झुलस गई जिसका जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल में उपचार चल रहा है. गौरतलब है की फतेहगढ़ उपखण्ड के छोडिया गांव में सौर ऊर्जा के क्षेत्र की निजी कंपनी के जमीन विवाद में आगजनी की घटना से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला के झोपड़े में आगे लगने से झोपड़ा जल गया जिससे झोपड़े में रखा समान जल गया. वहीं महिला भी झुलस गई.
मामले को लेकर महिला के परिजनों का आरोप है कि वो अपनी उस जमीन पर कई वर्षों से खेती कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र में काम कर रही ऊर्जा कम्पनी जमीन हड़पना चाहती है. कपनी के प्रतिनिधि पहले गलत तरमिन करवा जमीन मालिक को बेदखल करने का प्रयास कर रही है, जिससे विवाद इतना बढ़ गया है.
पढ़ें- कोटा: वृद्ध की हत्या कर खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा आरोपी
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी के लोगों ने झोपड़ी में आग लगाई जिससे उसके घर की एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. सूचना मिलने पर साकड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. वहीं गंभीर रूप से झुलसी महिला का फिलहाल राजकीय जवाहिर अस्पताल में उपचार चल रहा है.