जैसलमेर. जिले में बुधवार 24 फरवरी से विश्वविख्यात मरु महोत्सव का आगाज होगा. जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा लोक कला के साथ ही देश के कई प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे और 24 से 27 फरवरी तक जैसलमेर में मरु महोत्सव की धूम रहेगी. मंगलवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर हवाई मार्ग से जैसलमेर पहुंचे, जिस पर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिला.
मशहूर गायक कैलाश खेर ने जैसलमेर पहुंचने से पहले हवाई यात्रा के दौरान मरु महोत्सव एवं जैसलमेर यात्रा के बारे में सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट भी की. कैलाश खेर 24 फरवरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
गौरतलब है कि कैलाश खेर के साथ ही मरु महोत्सव के दौरान मशहूर म्यूजिकल बैंड कबीर कैफे, बॉलीवुड गायक और इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान, मम्मे खान जैसे कई दिग्गज भी अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन कर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
-
कैलासा यात्रा राजस्थान जैसलमेर #MaruMahotsav #KailasaLiveInConcert रेत के टीले पर कैलासा के संगीत की बयार. @my_rajasthan @aaijsmairport @incredibleindia @prahladspatel @pspoffice see you all. #MumbaiWarriors pic.twitter.com/NrLkSQXoes
— Kailash Kher (@Kailashkher) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कैलासा यात्रा राजस्थान जैसलमेर #MaruMahotsav #KailasaLiveInConcert रेत के टीले पर कैलासा के संगीत की बयार. @my_rajasthan @aaijsmairport @incredibleindia @prahladspatel @pspoffice see you all. #MumbaiWarriors pic.twitter.com/NrLkSQXoes
— Kailash Kher (@Kailashkher) February 23, 2021कैलासा यात्रा राजस्थान जैसलमेर #MaruMahotsav #KailasaLiveInConcert रेत के टीले पर कैलासा के संगीत की बयार. @my_rajasthan @aaijsmairport @incredibleindia @prahladspatel @pspoffice see you all. #MumbaiWarriors pic.twitter.com/NrLkSQXoes
— Kailash Kher (@Kailashkher) February 23, 2021
इस बार 24 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले मरु महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी के साथ जिला प्रशासन और जैसलमेरवासियों ने विशेष तैयारियां की हैं, ताकि यहां आने वाले सभी सैलानियों को कोरोना काल के बाद आयोजित होने वाले इस मरु महोत्सव में एक अनूठा अनुभव प्राप्त हो सके.