ETV Bharat / state

जैसलमेर के नहरी क्षेत्र के एक खेत में गिरे 3 बम, जान-माल का नहीं हुआ नुकसान - Explosion Near Army Field Firing Range in Jaisalmer

जैसलमेर जिले के सीमावर्ती नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के फील्ड फायरिंग रेंज के पास (Bomb blast near field firing range in Jaisalmer) 3 बम गिरे हैं. बम धमाके चर्चा का विषय बनी हुई है. सूचना पर स्थानीय प्रशासन एवं आर्मी के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. सेना की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.

three bombs fell in jaisalmer
जैसलमेर के नहरी क्षेत्र के एक खेत में गिरे 3 बम
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:49 PM IST

जैसलमेर. सीमावर्ती जिले जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के फील्ड फायरिंग रेंज के पास (Mohangarh Field Firing Range in Jaisalmer) हुए धमाके चर्चा का विषय बने हुए हैं. 3 बम एक साथ गिरने से पूरा इलाका सहमा हुआ है. धमाके के चलते दूर तक धुआं दिखाई दिया, जिससे लोग एक बार तो डर गए. हालांकि, इससे जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

यह घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं आर्मी के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. धुआं उड़ता देख पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी. इस पर पुलिसकर्मी और नायब तहसीलदार सवाई सिंह उज्जवल मौके पर पहुंचे. खेत मालिक तुलसाराम का कहना है कि उसके खेत में बम गिरने से उसके बोई फसल में से (Three Bombs Fell at Different Places in Jaisalmer) लगभग 10 बीघा की फसल जल गई है. पुलिस और प्रशासन ने नुकसान का आंकलन किया है.

Rajasthan Police on the Spot
मौके पर मौजूद पुलिस...

पढे़ं : Military Exercise : पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने दिखाया शौर्य, जैसलमेर में वॉर एक्सरसाइज

जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ कस्बे से करीब 3 किमी दूर तुलसाराम भील के खेत के पास (three bombs fell in jaisalmer) तीन अलग-अलग जगह पर बम गिरे. खेत के पास सेना की फील्ड फायरिंग रेंज है. माना यह जा रहा है कि सेना के अभ्यास के दौरान निशाना चूक कर बम खेत के पास आकर गिर गए. हालांकि, सेना की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

जैसलमेर. सीमावर्ती जिले जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के फील्ड फायरिंग रेंज के पास (Mohangarh Field Firing Range in Jaisalmer) हुए धमाके चर्चा का विषय बने हुए हैं. 3 बम एक साथ गिरने से पूरा इलाका सहमा हुआ है. धमाके के चलते दूर तक धुआं दिखाई दिया, जिससे लोग एक बार तो डर गए. हालांकि, इससे जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

यह घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं आर्मी के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. धुआं उड़ता देख पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी. इस पर पुलिसकर्मी और नायब तहसीलदार सवाई सिंह उज्जवल मौके पर पहुंचे. खेत मालिक तुलसाराम का कहना है कि उसके खेत में बम गिरने से उसके बोई फसल में से (Three Bombs Fell at Different Places in Jaisalmer) लगभग 10 बीघा की फसल जल गई है. पुलिस और प्रशासन ने नुकसान का आंकलन किया है.

Rajasthan Police on the Spot
मौके पर मौजूद पुलिस...

पढे़ं : Military Exercise : पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने दिखाया शौर्य, जैसलमेर में वॉर एक्सरसाइज

जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ कस्बे से करीब 3 किमी दूर तुलसाराम भील के खेत के पास (three bombs fell in jaisalmer) तीन अलग-अलग जगह पर बम गिरे. खेत के पास सेना की फील्ड फायरिंग रेंज है. माना यह जा रहा है कि सेना के अभ्यास के दौरान निशाना चूक कर बम खेत के पास आकर गिर गए. हालांकि, सेना की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.