पोकरण (जैसलमेर). लंबे समय से पड़ोसियों द्वारा परेशान करने और धमकियां देने के कारण गुरुवार को एक युवक का गुस्सा फूट पड़ा. लेकिन युवक ने परेशान होकर शाम को पुलिस थाने के आगे तेजाब डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने तीन युवक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी ने बताया, कमल सिंह पुत्र मूल सिंह (35) निवासी रेलवे कॉलोनी के पास वार्ड संख्या- 20 अपनी माता राजकंवर पत्नी मूल सिंह (56) और दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश माली (29) निवासी रेलवे कॉलोनी के पास अपनी मौसी इन्द्रा पत्नी श्याम किशन माली (45) थाने आए. इन्द्रा द्वारा रोजाना आपसी झगड़े से तंग आने की बात कहकर अपना ओढ़ना अपने शरीर से फेंककर, पहने अन्य कपड़े उतारने लगी. इस पर महिला कांस्टेबल पारसी, जंभेश्वरी और थानाधाकरी व थाना स्टॉफ द्वारा समझाइश कर रोका गया. इतने में इन्द्रा का पुत्र मुरली पुत्र श्याम किशन माली (21) निवासी रेलवे कॉलोनी थाने के आगे पहुंचा और अपने साथ लाए तेजाब की बोतल अपने ऊपर डालने का प्रयास कर मरने की धमकियां देना लगा.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: ऊंट पालकों ने अधिकारियों पर लगाया लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप
इस पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा मुरली के पास पहुंचकर समझाइश की, तब मुरली कहने लगा, आज तो आपने मुझे पकड़ लिया. लेकिन मैं आने वाले दिनों में थाने के आगे फांसी लगाकर या जहर पीकर मर जाऊंगा. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपने साथ घटित के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए समझाइश की. मगर दोनों पक्ष थानाधिकारी के सामने थाना परिसर में आपस में बोलचाल कर मरने-मारने पर उतारू होने लगे.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: पोकरण में अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका की कार्रवाई, पालिका अध्यक्ष ने किया विरोध
थानाधिकारी ने बताया, दोनों पक्ष रेलवे कॉलोनी पोकरण के स्थानीय और पड़ोसी हैं, जिनके परस्पर आम रास्ते को लेकर पिछले काफी समय से अनबन है. इनके परस्पर साल 2019 में मुकदमें बाजी होकर चालान हो रखे हैं. लड़ने-झगड़ने की पूर्ण संभावना को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तीन युवकों और दोनों महिलाओं को धारा- 151 के तहत गिरफ्तार किया.