जैसलमेर. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय में पिछले लंबे समय से बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन एक बार फिर से शुरू हो गई है. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिला कलेक्टर से भी इस मामले में ईटीवी भारत ने बातचीत की. जिसका असर देखने को मिला है. 28 अक्टबूर शाम से राजकीय जवाहर चिकित्सालय में फिर से सीटी स्कैन मशीन शुरू कर दी गई है और अब आने वाले मरीजों को सरकारी तय शुल्क 800 रुपए में सीटी स्कैन की जांच मुहैया हो रही है.
पढ़ें: जैसलमेरः राजकीय जवाहर चिकित्सालय की सिटी स्कैन मशीन खराब, मरीज परेशान
गौरतलब है कि पिछले 15 दिन से अधिक समय से राजकीय जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन बंद थी, वहीं कोरोना संक्रमण के इस दौर में चेस्ट सीटी स्कैन की जांच की एकाएक जिले में सीटी स्कैन करवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही थी. कुछ निजी सीटी स्कैन केंद्र सरकारी तय शुल्क से कई गुना अधिक राशि वसूल रहे थे. जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ईटीवी भारत में आमजन की इसी परेशानी को देखते हुए मामले को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सीटी स्कैन मशीन को जल्द ठीक करने के पीएमओ जवाहर चिकित्सालय को निर्देश दिए. जिसके चलते खबर प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद ही जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा फिर से शुरू हो गई है. अब यहां आने वाले मरीजों की फिर से सस्ती दरों में जांच की जा रही है. सीटी स्कैन मशीन खराब होने के कारण प्राइवेट जांच केंद्र 3 से 4 गुना अधिक दामों पर 2400 से 3000 तक आम जनता से वसूल रहे थे.