जैसलमेर. शहरी क्षेत्र ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण के व्यापक प्रचार-प्रसार, जागरूकता और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के लिए बुधवार को नगर परिषद सभागार में सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में नगर परिषद सभापति कल्ला ने उपस्थित सभी पार्षद से जैसलमेर शहरी क्षेत्र में 60 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों और 45 से 60 साल तक के गम्भीर बीमार रोगियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित कर राष्ट्रीय हित के कार्य में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की.
उपस्थित सभी पार्षदों ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य में आवश्यक सहयोग करने की बात कही. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने सभी को बताया कि कोविड का टीका पूर्ण सुरक्षित है. वरिष्ठ नागरिकों के कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य में सभी पार्षद सक्रिय भागीदारी निभाएं.
पढ़ें- फिल्म बच्चन पांडे का जैसलमेर से हुआ पैकअप, अक्षय कुमार सहित फिल्मी सितारे मुंबई रवाना
उन्होंने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल, जवाहिर चिकित्सालय और गफूर भट्टा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 60 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों और 45 से 60 साल तक के गम्भीर बीमार रोगियों का कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर मौके पर ही पंजीयन करवाकर टीकाकरण किया जाएगा. पंजीयन और टीकाकरण के लिए व्यक्ति को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा.