ETV Bharat / state

जैसलमेर: नगर परिषद सभापति भी कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 600 के पार

जैसलमेर में सोमवार को नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ जी कल्ले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से सभापति ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है.

City Council chairman also Corona positive
नगर परिषद सभापति भी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 5:04 PM IST

जैसलमेर. जिले में कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है. इसी बीच जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ जी कल्ले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके बाद से सभापति ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है. सभापति ने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वो भी अपनी जांच करवाएं साथ ही खुद को क्वारेंटाइन कर कोविड नियमों और सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करें.

नगर परिषद सभापति भी कोरोना पॉजिटिव

रविवार को ही जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटव आया था. इसके बाद उन्होनें सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की थी और संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच की अपील की थी. वहीं विधायक के पूरे परिवार ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है और सभी से फोन पर ही संपर्क में रहने की बात की है.

यह भी पढ़ें: ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना के खिलाफ जंग...स्वास्थ्यकर्मी नहीं कर रहे ड्यूटी चार्ट की पालना

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पैर पसार रहा है और यहां आंकड़ा का कुछ ही दिनों में लगभग दोगुना हो गया है. अब तक जिले में 600 से अधिक मामले आ गये हैं. वहीं 12 संक्रमितों की मौत भी हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ ही आमजन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भागीदारी निभानी होगी, नहीं तो हालात और भी बदतर हो सकते हैं.

हाल ही में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर जिलेवासियों से अपील की थी कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने में आमजन सहयोग करें और कोविड-19 से संबंधित जारी सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जैसलमेर. जिले में कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है. इसी बीच जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ जी कल्ले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके बाद से सभापति ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है. सभापति ने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वो भी अपनी जांच करवाएं साथ ही खुद को क्वारेंटाइन कर कोविड नियमों और सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करें.

नगर परिषद सभापति भी कोरोना पॉजिटिव

रविवार को ही जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटव आया था. इसके बाद उन्होनें सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की थी और संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच की अपील की थी. वहीं विधायक के पूरे परिवार ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है और सभी से फोन पर ही संपर्क में रहने की बात की है.

यह भी पढ़ें: ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना के खिलाफ जंग...स्वास्थ्यकर्मी नहीं कर रहे ड्यूटी चार्ट की पालना

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पैर पसार रहा है और यहां आंकड़ा का कुछ ही दिनों में लगभग दोगुना हो गया है. अब तक जिले में 600 से अधिक मामले आ गये हैं. वहीं 12 संक्रमितों की मौत भी हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ ही आमजन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भागीदारी निभानी होगी, नहीं तो हालात और भी बदतर हो सकते हैं.

हाल ही में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर जिलेवासियों से अपील की थी कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने में आमजन सहयोग करें और कोविड-19 से संबंधित जारी सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.