जैसलमेर. प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. वहीं दोनों ही दलों से कई दिग्गज भी अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
इसी के तहत बुधवार को जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता और महंत प्रतापपूरी मोहनगढ़ पहुंचे और रोड़ शो निकाला. ये रोड शो शिव मंदिर से कस्बे के मुख्य मार्गों, बाजार से होता हुआ सभा स्थल तक पहुंचा.
भाजपा नेता महंत प्रतापपुरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो पहले भी कई बार लोगों के बीच में आए हैं और संत के रूप में जब भी उन्होंने आमजन से कुछ मांगा है तो उन्हें जनता ने दिया है. वहीं इस बार वे मतदाताओं के बीच मतदान के लिए आए हैं.
पढ़ें: जालोर में बाल अधिकार सप्ताह के तहत साज-सज्जा प्रदर्शनी का आयोजन
उन्होंने कहा कि वो एक संत के तौर पर गरीब के लिए, गाय माता के लिए, मंदिर के लिए, परमात्मा के लिए सबके लिए मांगते हैं और जनता उन्हें दान देते हैं और उसके द्वारा वो सेवा करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज वो धन नहीं बल्कि मतदान की झोली लेकर आए हैं. साथ ही संत प्रतापपुरी ने कहा कि दान हमेशा सुपात्र को देना चाहिए, कुपात्र को नहीं और इस बार मतदान भी इसी को ध्यान में रखकर करें.