जैसलमेर. देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए, कोरोना से जंग लड़ रहे इन चिकित्साकर्मियों को आज हर कोई दिल से सलाम कर रहा है. जैसलमेर का पोकरण जहां अब तक जिले में पाए गए कोरोना संक्रमित के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिले भर में ये चिकित्साकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि जैसलमेर को कोरोना मुक्त किया जा सके.
जैसलमेर जिले में अब तक दो चरणों में प्रत्येक घर-घर जाकर सर्वे किया गया है, जिसमें घरों के लोगों का सर्वे कर जांच की गई है. साथ ही संक्रमित और संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने वाले प्रत्येक शख्स की जानकारी जुटा कर उनके सैंपल लिए जा रहे है. जिला चिकित्सा विभाग के मुखिया डॉ. बीएल बुनकर अपने पूरे महकमे के अधिकारियों और कर्मिकों के साथ इस जंग को जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. खुद सीएमएचओ डॉ. बुनकर पिछले कई दिनों से पोकरण में ही कैंप लगाकर स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'?
पोकरण कस्बे के वार्ड 1, 2, 7 और 8 जहां से लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. वहां संक्रमितों के घरों और आस-पास की गलियों का लगातार मौका मुआयना कर सर्वे किया जा रहा है. कोरोना की इस जंग को केवल ये कर्मवीर अकेले नहीं जीत सकते, इसके लिए आमजन को लॉकडाउन की सख्ती से पालना कर सहयोग करना पड़ेगा, हालांकि अब तक आमजन ने अच्छा सहयोग किया है फिर भी कुछ लोग इसे हल्के में लेकर खुद और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. इसलिए आमजन को सरकार और प्रशासन के निर्देशों की पालना कर इस कोरोना महामारी को हराने में अपनी सहभागिता निभानी है.