जैसलमेर. लॉकडाउन के बाद जिले में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की खबरें लगातार सामने आ रही थी. ऐसे में शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही टीम बनाकर शहरी और ग्रामीण इलाकों की खाद्य आपूर्ति की सरकारी और निजी दुकानों का निरीक्षण भी किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कालाबाजारी और ज्यादा कीमत वसूलने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने तय मूल्य पर उचित दूरी बनाकर सामान विक्रय करने के निर्देश दिए. वहीं दुकानदारों को पाबंद किया गया कि वह अपनी दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट चस्पा करें और ग्राहकों से किसी भी सामान की अधिक कीमत ना वसूले.
प्रवर्तन निरीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उपजी स्थितियों के बाद जिले में सरकार के आदेशों की जैसलमेर में पूरी पालना हो रही है और खाद्य आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में सुलभ हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कई किराना दुकानदारों द्वारा सामान की होम डिलीवरी भी की जा रही है. जो इस समय सोशल डिस्टेन्सिंग में काफी सहयोगी साबित होगा.
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा गरीब और निम्न आयवर्ग के लोगों के लिए भी भामाशाहों और सरकार के माध्यम से निशुल्क भोजन और खाद्य सामग्री वितरण की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.